शाह बोले, यूपी में दूरबीन से भी कोई बाहुबली नहीं दिखाई देता

Shah said, no Bahubali can be seen even in binoculars in UP
शाह बोले, यूपी में दूरबीन से भी कोई बाहुबली नहीं दिखाई देता
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 शाह बोले, यूपी में दूरबीन से भी कोई बाहुबली नहीं दिखाई देता

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब दूरबीन से बाहुबली नहीं दिखाई देते, बल्कि हर जगह बजरंगबली ही दिखाई देते हैं। अमित शाह ने गुरुवार को बहराइच जिले के कैसरगंज में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी जी ने यूपी में ऐसे शासन चलाया है कि दूरबीन लेकर भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, हर जगह केवल बजरंगबली ही दिखायी पड़ते हैं। मोदी जी मानते हैं कि सबका साथ, सबका विकास ही इस देश और उत्तर प्रदेश का भला कर सकता है।

उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में भाजपा को आपने जिताया, 2017 और 2019 में भी जिताया। ये अखिलेश निर्मल गेंदबाज हैं, अब फुलटॉस डाल दिया है, अब कैसरगंज वालों को उस पर बाउंड्री लगानी है। गृह मंत्री ने आगे कहा कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की जीत की नींव चार चरणों ने डाली है, पांचवे चरण वालों को इस मजबूत नींव पर मजबूत इमारत बनाने का काम करना है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो उत्तर प्रदेश सुरक्षित रहेगा। योगी सरकार ने माफियाओं पर नकेल कस दी है। आजम, मुख्तार, व अतीक जैसे तुर्रम खां जेल में हैं। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश सरकार में आ गए तो ये सब जेल से बाहर आ जाएंगे और प्रदेश से कानून राज समाप्त हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यह नाम के समाजवादी हैं, उन्हें अपने परिवार के लोग ही दिखाई पड़ते हैं। जब वह सरकार में थे तो इनके घर के 45 लोग सत्ता में थे।

अखिलेश ने कहा था कि धारा 370 हटी तो देश में खून की नदियां बहेंगी। लेकिन मोदी जी के सुशासन में एक पत्थर फेंकने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भारत की सेना व भारत की सीमा पर कोई आंख उठा कर नहीं देख सकता। उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चरण में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। पांचवें चरण में आप सभी को सिर्फ मजबूत इमारत बनानी है।

(आईएएनएस)

Created On :   24 Feb 2022 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story