सिद्धू ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- राहुल ने किया संविधान का सम्मान
- अपने पुराने अंदाज में दिखे सिद्धू
- सिद्धू ने की राहुल गांधी की तारीफ
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में सोमवार को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह था। जिसमें पंजाब के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शपथ ग्रहण समारोह के बाद पहुंचकर राज्य के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी। बता दें कि पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को लंबे समय के बाद मीडिया से मुखातिब हुए और अपने पुराने अंदाज में दिखे तथा राहुल गांधी की तारीफ के पुल बांध दिए।
Press Conference - Punjab Bhawan Chandigarh https://t.co/k7cDydRUeP
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 20, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पंजाब को एक सीएम ही नहीं बनाया बल्कि लोगों के लिए एक उम्मीद दी है। संविधान का सम्मान राहुल गांधी ने किया है। सिद्धू ने कहा कि नए मुख्यमंत्री ने लोगों से जो वादे किए हैं। उन पर काम करना शुरू कर दिया गया है और सोमवार को ही चार पांच जन हितैषी फैसले लिए जाएंगे। सिद्धू काफी खुश नजर आ रहे थे। माना जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी सिद्धू खेमे के है। ऐसे में सिद्धू की ही पंजाब में चली और हाईकमान ने सिद्धू के पक्ष में फैसला लिया। अब देखना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू अपना क्या प्रभाव दिखायेंगे? ये वक्त बताएगा।
Created On :   20 Sept 2021 5:44 PM IST