WB Election 2021: टीएमसी ने जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी, देखें पूरी लिस्ट

TMC releases list of 291 candidates, Mamata Banerjee to contest from Nandigram
WB Election 2021: टीएमसी ने जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी, देखें पूरी लिस्ट
WB Election 2021: टीएमसी ने जारी की 291 उम्मीदवारों की लिस्ट, ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी, देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। टीएमसी ने इस बार 24 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। TMC की लिस्ट में 100 ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें पहली बार मौका दिया जा रहा है। 291 उम्मीदवारों की लिस्ट में 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। दार्जिलिंग की 3 सीटों पर पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी। ये सीटें पार्टी के सहयोगियों के लिए छोड़ी गई हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनावी मैदान में होंगी। नंदीग्राम को ममता के करीबी रहे और अब भाजपा में शामिल शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। टीएमसी ने जब 2011 में चुनाव जीता था तब ममता बनर्जी ने किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ा था। राज्य की मुख्यमंत्री बनने के बाद, उन्होंने साउथ कोलकाता में भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा - जहां वह रहती हैं। विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने 50,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की। 2016 के विधानसभा चुनावों में, बनर्जी ने 25,000 से अधिक मतों के अंतर से सीट बरकरार रखी। ऐसे में अब ममता के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के फैसले को राजनीतिक मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है। काउंटिंग 2 मई को की जाएगी।

देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट:

No photo description available.

No photo description available.

No photo description available.No photo description available.No photo description available.No photo description available.No photo description available.No photo description available.No photo description available.No photo description available.No photo description available.No photo description available.No photo description available.

 


 

Created On :   5 March 2021 12:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story