महाराष्ट्र MLC चुनाव: उद्धव ठाकरे और नीलम गोरे होंगे शिवसेना से उम्मीदवार

महाराष्ट्र MLC चुनाव: उद्धव ठाकरे और नीलम गोरे होंगे शिवसेना से उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 9 सीटों पर 21 मई को होने वाले चुनाव में पार्टी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और नीलम गोरे के नाम पर मोहर लगाई है। गौरतलब है कि सीएम ठाकरे न तो विधानसभा के सदस्य है और न विधान परिषद के ऐसे में उन्हें किसी एक सदन की सदस्यता हासिल करना जरूरी है। 

शिवसेना छोड़ किसी पार्टी ने नहीं की उम्मीदवारों की घोषणा
महाराष्ट्र में 9 विधान परिषद सीटों पर 21 मई को होने वाले चुनाव की नामंकन प्रकिया सोमवार से शुरू हो गई है। 11 मई इसकी अंतिम तारीख है। 12 मई को नामांकन फॉर्म की जांच होगी और 14 मई को नाम वापस लिए जा सकेंगे। शिवसेना को छोड़ अबतक किसी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है। 

विधान परिषद की 9 सीटें खाली
राज्य में 24 अप्रैल को विधान परिषद की 9 सीटें खाली हुई हैं। इन सीटों पर नीलम दिवाकर, हेमंत प्रभाकर, आनंद राजेंद्र ठाकुर, स्मिता उदय वाघ, पृथ्वीराज सयाजीराव देशमुख, किरण जगन्नाथ पावस्कर, अरुणभाऊ जनार्दन, चंद्रकांत, हरिसिंह राठौड़ के कार्यकाल पूरे हुए हैं। 
 

Created On :   5 May 2020 4:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story