देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी

Voting underway for Congress Presidents post in Dehradun
देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी
राजनीति देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी

डिजिटल डेस्क, देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इधर देहरादून में भी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी डेलीगेट कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला है।

रुद्रपुर से भी पीसीसी डेलीगेट पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विधानसभा रुद्रपुर से विधायक पद के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी रही मीना शर्मा, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परिमल राय और हाजी सरवरयार खान ने भी अपने अपने मतों का प्रयोग किया।

मतदान करने के पश्चात पीसीसी डेलीगेट मीना शर्मा ने कहा कि वह पहली बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में प्रतिभाग कर रही हैं और वह चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने से बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के पश्चात कांग्रेस मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी।

 

(आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Oct 2022 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story