हम स्वस्थ तो जगत स्वस्थ : मोदी

By - Bhaskar Hindi |19 March 2020 9:00 PM IST
हम स्वस्थ तो जगत स्वस्थ : मोदी
हाईलाइट
- हम स्वस्थ तो जगत स्वस्थ : मोदी
नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए संयम बरतने की अपील की।
उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, मेरा देशवासियों से आग्रह है कि वे संयम बरतें। हम इस मंत्र का पालन करें कि हम स्वस्थ तो जगत स्वस्थ।
प्रधानमंत्री ने लोगों से से कहा कि अगर संभव हो तो अगले कुछ सप्ताह घर से नहीं निकलें और घर से ही काम करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए संकल्प लेना होगा।
मोदी ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना वायरस के संकट के दौर से गुजर रहा है। कोरोना ने मानव जाति को संकट में डाल दिया है।
Created On :   19 March 2020 9:00 PM IST
Next Story