बिहार: नीतीश कुमार आज बिहारवासियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं, सीएम ने स्वतंत्रता दिवस के दिन दिए थे संकेत

नीतीश कुमार आज बिहारवासियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं, सीएम ने स्वतंत्रता दिवस के दिन दिए थे संकेत
  • 13 अगस्त की बैठक में 30 प्रस्तावों पर मुहर
  • सैकड़ों राजस्व विभाग के कर्मियों पर निर्णय ले सकती है सरकार
  • 7 हजार की जगह 15 हजार की राशि पेंशन के तहत मिलेगी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहारवासियों के बड़ी सौगात दे सकते हैं। नीतीश ने इसका संकेत स्वतंत्रता दिवस के दिन ही दे दिया था। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक है। इसमें वह प्रतियोगी परीक्षा में फीस और अधिक रोजगार देने वाले उद्योग को मुफ्त में जमीन देने समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाएंगे। सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार की प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क घटाकर 100 रुपये करने की घोषणा की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज कैबिनेट से इसे पास कर दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार नीतीश सरकार 16 अगस्त से राजस्व महा अभियान शुरू होते ही आंदोलन पर गए अमीन समेत सैकड़ों राजस्व विभाग के कर्मियों पर निर्णय ले सकती है। यह लोग वेतन वृद्धि समेत कई मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि राजस्व विभाग ने इनपर कार्रवाई की है लेकिन इनका प्रदर्शन जारी है। इनका कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी मांगों को पूरा करें।

आपको बता दें सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में इससे पहले 13 अगस्त की शाम को कैबिनेट की मीटिंग हुई थी। इसमें सीएम ने 30 अहम प्रस्तावों पर मंजूरी दी थी। जेपी आंदोलन के दौरान मीसा या डीआईआर के अधीन रहे एक माह से छह माह एवं छह माह से अधिक अवधि तक जेल में बंद रहे व्यक्तियों के सम्मान में पेंशन की राशि बढ़ा दी गई थी। अब इन्हें 7 हजार की जगह 15 हजार की राशि पेंशन के तहत मिलेगी। वही 15 हजार की जगह 30 हजार की राशि मिलेगी।

अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पटना के बख्तियारपुर, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा समेत कुछ जिलों में औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार के लिए सरकार जमीन का अधिग्रहण करेगी। वही गया एयरपोर्ट के विस्तारीकरण योजना के तहत कैट लाइट लगाने के लिए सरकार 18.2242 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। कैट 1 की सुविधा मिलने के बाद इस हवाई अड्डा को ऑल वेदर एयरपोर्ट में शामिल किया जायेगा।

Created On :   19 Aug 2025 10:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story