2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को लगा झटका, एनडीए में शामिल हुए ओपी राजधार, अमित शाह ने कहा - इससे यूपी में एनडीए को मजबूती मिलेगी

2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को लगा झटका, एनडीए में शामिल हुए ओपी राजधार, अमित शाह ने कहा - इससे यूपी में एनडीए को मजबूती मिलेगी
2022 में सपा के साथ मिलकर लड़ा था यूपी विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को एक और बड़ा झटका लगा है। बीते कई दिनों से चल रही अटकलों के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजभर के आने से यूपी में एनडीए को मजबूती मिलेगी। बता दें कि इससे पहले 14 जुलाई को भी दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि राजभर जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकते हैं।

अमित शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर राजभर के एनडीए में शामिल होने की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, 'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का निर्णय किया है। मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर के आने से यूपी में एनडीए को मजबूती मिलेगी। साथ ही मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों और वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।'

साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव - राजभर

उधर, एनडीए में शामिल होने पर ओपी राजभर ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। 14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई। दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह और राजभर के बीच करीब 1 घंटे तक चली इस मीटिंग में कई मुद्दों पर बात हुई। इस दौरान राजभर ने आगामी लोकसभा चुनाव में गाजीपुर, चंदौली और आजमगढ़ की सीट मांगी है। कहा जा रहा है कि फिलहाल गाजीपुर सीट पर दोनों के बीच सहमति बन गई है। वहीं चंदौली और आजमगढ़ सीट पर बातचीत जारी है।

बता दें कि 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में राजभर की सुभासपा पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। जहूराबाद विधानसभा सीट से विधायक ओमप्रकाश राजभर 2017 में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में मंत्री भी बने थे। उन्हें पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और विकलांग जन विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन गठबंधन विरोधी गतिविधियों के चलते 2019 में उन्हें योगी कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था।

Created On :   16 July 2023 5:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story