बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पटना से लेकर दिल्ली तक विपक्षी इंडिया गुट में विधानसभा सीटों को लेकर बैठकों का दौर जारी

By - Bhaskar Hindi |10 Sept 2025 6:03 PM IST
- गठबंधन में जिसे भी लेंगे, उन्हें भी सीटें देने का फैसला होगा-अल्लावरु
- इंडिया में VIP, JMM से बातचीत जारी
- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करेंगे
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी है,लेकिन उससे पहले राजनीतिक दलों के बीच चुनाव लड़ने को लेकर साझा सीटों पर मंथन जारी है। विपक्षी इंडिया गुट में गठबंधित दलों के बीच सीटों को लेकर चर्चा का दौर जारी है। इसे लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है।
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, बातचीत चल रही है, हम गठबंधन में जिसे भी लेंगे, उन्हें जो भी सीटें देने का फैसला होगा, स्वाभाविक रूप से वह मौजूदा सहयोगियों के हिस्से में से देनी होंगी। ये हर गठबंधन में होता है। जो पिछली बार हमारे साथ नहीं थे और इस बार चुनाव लड़ सकते हैं, वो हैं VIP, JMM, अलग-अलग लोगों से बातचीत चल रही है। गठबंधन में सबके साथ समान व्यवहार होना चाहिए, संतुलन होना चाहिए और हम और हमारे सभी गठबंधन सहयोगी ये मानते हैं।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा ज़िला और ब्लॉक अध्यक्ष मिलकर वहां स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करेंगे। वहां से सीट बंटवारे और उम्मीदवारी समेत कई सुझाव आएंगे। हमने स्क्रीनिंग कमेटी में एक ठोस योजना बनाई है कि हमें कहां बेहतर काम करने की ज़रूरत है। हम उस पर काम करेंगे
Created On :   10 Sept 2025 6:03 PM IST
Next Story