Dead Economy on Piyush Goyal: 'नकारात्मक बयानबाजी करना शर्मनाक' डेड इकोनॉमी वाले बयान पर राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री ने जमकर घेरा

नकारात्मक बयानबाजी करना शर्मनाक डेड इकोनॉमी वाले बयान पर राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री ने जमकर घेरा
  • पीयूष गोयल ने डेड इकोनॉमी पर राहुल गांधी को जमकर घेरा
  • डोनाल्ड ट्रंप के बयान का राहुल गांधी ने किया समर्थन
  • भारत अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कभी नहीं करेगा माफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकोनॉमी' बताया है। इसका समर्थन नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया है। इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में गर्माहट का माहौल बना हुआ है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस मामले पर राहुल गांधी को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि देश में इस प्रकार के बयानों का समर्थन करने पर राहुल गांधी को भारत कभी माफ नहीं करने वाला है। ये बता उन्होंने बिजेनेस टुडे को दिए गए इंटरव्यू के दौरान कही है।

लोगों के टैलेंट के साथ काम करना

पीयूष गोयल ने कहा, "समझने वाले समझ गए, जो न समझे वो नासमझ हैं।" उन्होंने आगे कहा, "दुनिया आज भारत की तरफ देख रही है। पूरी दुनिया जानती है कि ग्लोबल ग्रोथ में भारत 16% का योगदान देता है, हमारा शेयर मार्केट, करेंसी, विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया आज भारत के 1.4 अरब लोगों के टैलेंट के साथ काम करना चाहती है. भारत का भविष्य उज्ज्वल है।"

राहुल गांधी ने की नकारात्मक बयानबाजी

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि विपक्ष के नेता द्वारा इस तरह की नकारात्मक बयानबाजी करना शर्मनाक है। मैं इसके लिए उनकी निंदा करता हूं और सच कहूं तो देश राहुल गांधी को इस तरह की बेहद अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कभी माफ नहीं करेगा।" डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए 50 फीसदी टैरिफ के एलान के बाद मौजूदा जियो-पॉलिटिकल ट्रेड के बारे में बता करते हुए कहा कि ये डी-ग्लोबलाइजेशन की स्थिति नहीं बनी है।

इसके बजाय उन्होंने कहा, "मैं देख रहा हूं कि देश अपने ट्रेड रूट्स और साझेदारों का नए सिरे से पुनर्गठन कर रहे हैं।" केंद्रीय मंत्री ने भारत पर भरोसा जताते हुए कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि भारत इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक ट्रेड करेगा।" उनसे ट्रेड बैरियर्स के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि देश ने इससे निपटने के लिए पहले से ही इंतजाम कर लिए हैं।

Created On :   8 Aug 2025 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story