भारत-पाक सीजफायर के बाद: पीएम मोदी के संबोधन पर अलग अलग दल के नेता की डिफरेंट राय और बयानबाजी

- पीएम मोदी का संबोधन सिर्फ बयानबाजी -माकपा नेता बेबी
- बेबी ने कहा संसद में व्यवस्थित बहस का विकल्प नहीं हो सकता संबोधन
- हम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं वारिश पठान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन पर पक्ष और विपक्ष में कई नेता अपने अपने तर्क देते हुए बयानबाजी की रहे है। कोई तारीफ कर रहा है तो कई सवाल खड़ा रहा है। एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा भारतीय सेना पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता है और जो लोग ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, वह गलत हैं। हम सेना के साथ खड़े हैं।
उन्होंने इससे आगे कहा जब पहली बार सर्वदलीय बैठक हुई, तब सभी दलों के नेताओं ने कहा था कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ जो भी कदम उठाएगी, हम सब उसके साथ हैं। हम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, सीजफायर को लेकर जो उल्टी-सीधी बातें हो रही हैं, उसके बारे में स्पष्टीकरण दें। वो बताएं कि क्या ट्रंप ने इस बात की गारंटी ली है कि पाकिस्तान अब अपने यहां आतंकवाद को पनाह नहीं देगा? कई जवाब हैं, जो हम चाहते हैं।
उन्होंने सेना द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी को सही कहा, और कहा हमारी सेना ने पाकिस्तान की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। भारतीय सेना जो कहती है, वही हमारे लिए आखिरी सत्य होता है। हालांकि इस दौरान उन्होंने सीजफायर की जानकारी देने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा अच्छा होता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जगह पीएम मोदी सीजफायर की जानकारी देते। एआईएमआईएम के प्रवक्ता पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन पर कहा अच्छी बात है कि पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी बताएं कि ऑपरेशन सिंदूर को किस प्रकार से अंजाम दिया गया।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एमए बेबी ने पीएम मोदी के संबोधन को सिर्फ बयानबाजी कहा, माकपा नेता ने आगे कहा संसद में व्यवस्थित बहस का विकल्प मोदी का भाषण नहीं हो सकता। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेबी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में सीमा पार गोलाबारी में मारे गए लोगों, कश्मीरियों की बहादुरी और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की मदद में उनके योगदान का कोई जिक्र नहीं किया।
Created On :   13 May 2025 5:45 PM IST