PM Modi Gujarat Visit: गुजरात की राजधानी में पहुंचे पीएम मोदी, गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 5 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन, 75 साल के सपने का किया जिक्र

गुजरात की राजधानी में पहुंचे पीएम मोदी, गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 5 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं का किया उद्घाटन, 75 साल के सपने का किया जिक्र
  • पीएम मोदी गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर
  • विकास परियजनाओं का किया उद्घाटन
  • लोगों को किया संबोधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर गए हैं। इस बीच उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। साथ ही लोगों को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने गुजरात में रोड शोज भी किए हैं जिसमें लोगों ने फूलों से बारिश की थी। पीएम मोदी ने गांधीनगर में एक रोड शो भी किया था। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने मन की बात रखी थी। पीएम मोदी ने बताया कि, पाकिस्तान अब समझ गया है कि वो भारत से नहीं जीत सकता है।

नरेंद्र मोदी ने विकास की 20वीं वर्षगांठ के शुभारंभ समारोह में लिया भाग

नरेंद्र मोदी ने शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ और शहरी विकास वर्ष 2025 के शुभारंभ समारोह में भाग लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर के 5536 करोड़ रुपए की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।

लोगों को किया संबोधित

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'मैं 2 दिनों से गुजरात में हूं। कल मैं वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद गया और आज गांधीनगर, मैं जहां-जहां गया ऐसा लग रहा है देश भक्ति का ज्वार है। गर्जना करता सिंदुरिया सागर और लहराता तिरंगा जन मन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम ऐसा नजारा था ऐसा दृश्य था। ये सिर्फ गुजरात में ही नहीं हिंदुस्तान के कोने-कोने में है।'

22 मिनट के अंदर 9 आतंकवादी ठिकानों को किया नष्ट- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'जिसे हम आज तक प्रॉक्सी युद्ध कहते थे, 6 मई के बाद जो दृश्य देखने को मिले, उसके बाद हम अब इसे प्रॉक्सी युद्ध कहने की गलती नहीं कर सकते। कारण यह है कि जब मात्र 22 मिनट के भीतर 9 आतंकवादी ठिकानों की पहचान कर उन्हें नष्ट कर दिया गया, तो यह एक निर्णायक कार्रवाई थी। इस बार, सब कुछ कैमरों के सामने किया गया, ताकि घर पर कोई सबूत न मांग सके। हमें इस बार सबूत नहीं देना पड़ रहा है उधर वाले सबूत दे रहे।'

आतंकवादी एक्टिविटी को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर कहा कि, '6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया। ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये आपकी (पाकिस्तान) सोची-समझी युद्ध की रणनीति है, आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा।'

सिंधु जल समझौते को लेकर क्या कहा?

सिंधु जल समझौते को लेकर कहा है कि, 'हम अपना काम में लगे थे प्रगति की राह पर चले थे, हम सबका भला चाहते हैं और मुसीबत में मदद भी करते हैं लेकिन बदले में खून की नदियां बहती हैं। 1960 में जो सिंधु जल समझौता हुआ है अगर उसकी बारीकी में जाएंगे तो आप चौंक जाएंगे। उसमें यहां तक तय हुआ कि जो जम्मू-कश्मीर की अन्य नदियों पर बांध बने हैं उनकी सफाई का काम नहीं किया जाएगा। उसके लिए गेट नहीं खोले जाएंगे। 60 साल तक गेट नहीं खोले गए। जिसमें शत प्रतिशत पानी भरना चाहिए था धीरे-धीरे उसकी क्षमता कम हो गई। क्या मेरे देशवासियों को पानी पर अधिकार नहीं है क्या? अभी हमने कुछ ज्यादा किया नहीं है और वहां पसीना छूट रहा है। हमने सफाई शुरू की है, इतने से वहां बाढ़ आ जाती है।'

पीएम पद की पहली शपथ को पीएम मोदी ने किया याद

पीएम मोदी ने अपनी पहली शपथ ग्रहण को याद करते हुए कहा कि, 'कल 26 मई थी। 2014 में 26 मई को मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला। उस समय, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी, पड़ोसियों से भी मुसीबतें झेलीं, प्राकृतिक आपदा भी झेली इसके बावजूद इतने कम समय में हम 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बने। क्योंकि हम विकास चाहते हैं, प्रगति चाहते हैं।'

Created On :   27 May 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story