PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी के कानपुर दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, स्टेज पर जाने वाले सभी लोगों का होगा कोविड टेस्ट

- पीएम मोदी 30 मई को रहेंगे कानपुर दौरे पर
- दौरे से पहले स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
- पीएम मोदी के आसपास वालों का होगा कोरोना टेस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को उत्त प्रदेश के जनपद कानपुर के दौरे पर जाने वाले हैं। उस दौरान वो यहां पर एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे और इसको लेकर ही प्रशासन की तरफ से पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट मोड में आ गया है। पीएम मोदी की रैली को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है और उस समय स्टेज पर रहने वाले हर एक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट होगा।
देश में फैल रहा है कोरोना
बता दें, बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर ही प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर में पीएम मोदी की रैली के समय स्टेज के साथ-साथ स्टेज के आसपास रहने वाले लोगों का कोविड टेस्ट होगा। जिससे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए ही पूरी सावधानी रखी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी लोगों की जांच की जाएगी।
सीएम योगी ने तेज करवाईं तैयारियां
पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही तैयारियां भी तेज हो गई हैं। वहीं, रैली स्थलों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कानपुर पुहंचे हैं। सीएम योगी सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद वो वापस लखनऊ चले जाएंगे। इससे पहले यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी सभी स्थलों का जायजा लिया था। साथ ही सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए हैं।
कानपुर के लिए 21 हजार करोड़ रुपए की सौगात
पीएम मोदी गुरुवार (30 मई) को कानपुर दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी कानपुर के लिए 21 हजार करोड़ रुपए की सौगात लेकर आने वाले हैं। कानपुर में मेट्रो के दूसरे चरण का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही चुन्नीगंज में बने कन्वेंशन सेंटर और घाटमपुर वा पनकी के पावर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे।
Created On :   28 May 2025 3:39 PM IST