छत्तीसगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन और आर्थिक नाकेबंदी की

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन और आर्थिक नाकेबंदी की
  • चैतन्य बघेल को शराब मामले में हिरासत की समाप्ति के बाद ED कोर्ट लेकर आई
  • विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन और आर्थिक नाकेबंदी की
  • उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कांग्रेस पार्टी की आर्थिक नाकेबंदी पूरी तरह फ्लॉप रही

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग रायपुर की अदालत पहुंचे, जहां चैतन्य बघेल को शराब मामले में उनकी हिरासत की समाप्ति के बाद ED द्वारा लाया गया था।

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन और आर्थिक नाकेबंदी की।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर कहा, "कांग्रेस पार्टी की आर्थिक नाकेबंदी पूरी तरह फ्लॉप रही है। राज्य की जनता ने व्यापारिक संगठनों ने इसका विरोध किया। किसी ने इसका समर्थन नहीं किया। ED ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि 16 करोड़ 70 लाख रुपए अपनी रियल एस्टेट कंपनी में लगाए और 1000 करोड़ रुपए की हेराफेरी में सहभागिता निभाई।

Created On :   22 July 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story