Rahul Gandhi vs ECI: 'जीते तो सब ठीक, हारें तो शिकायत..', राहुल गांधी के आरोपों पर अजीत पवार का पलटवार

- राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप लगाए
- महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार का पलटवार
- चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर कही ये बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। उनके इन आरोपों पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सफलता नहीं मिल रही है इसलिए वह ऐसा बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के हिसाब से जो भी सवाल पूछना चाहे पूछ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कहा कि क्या गलत है क्या सही है, इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए।
तो क्या मैंने कोई गड़बड़ी की?
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि पिछले साल बारामती लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में हमारा उम्मीदवार 48 हजार वोटों से हारा। इसके 5 महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में मैंने वहां से 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की। उन्हीं मतदाताओं ने मुझे बंपर वोटों से जिताया। लोकसभा चुनाव के नतीजों को मैंने स्वीकार किया था। बाद में मैं वहां से जीतकर आया तो क्या मैंने कोई गड़बड़ की?
वहीं कई मतदाताओं का एक ही पता होने वाले सवाल पर उन्होंने कहा, "ये चुनाव आयोग देखेगा। वो सही है या गलत है, वो चेक करना चाहिए। गलत होगा तो उसी हिसाब से उन्हें ध्यान देना चाहिए। सही होगा तो वैसा बताना चाहिए।"
जीते तो सब ठीक, हारें तो शिकायत
विपक्ष के आरोपों पर डिप्टी सीएम ने कहा, "जब भी विपक्ष वाले कोई राज्य जीत जाते हैं तो बोलते हैं कि ईवीएम भी अच्छा है, चुनाव आयोग भी बहुत अच्छी तरह से कामकाज कर रहा है। जब बुरी तरह से हार जाते हैं तो चुनाव आयोग के बारे में कुछ न कुछ शिकायतें शुरू हो जाती हैं। ईवीएम के बारे में भी शुरू हो जाते हैं। ईवीएम किसके जमाने में शुरू हुआ है, तब किसकी सरकार थी, ये आपको भी पता है।"
Created On :   12 Aug 2025 10:04 PM IST