Bihar News: 'अलग-अलग दिन चुनाव क्यों होते हैं?', चुनाव शुरू होने से पहले कांग्रेस ने रखी प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना

- राहुल गांधी ने रखी प्रेस कॉन्फ्रेंस
- राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर साधा निशाना
- राहुल गांधी ने वोट चोरी के लगाए आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से पहले ही बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें चुनाव को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने बीजेपी पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि, इलेक्ट्रॉनिक मशीनें नहीं थी तब भी एक दिन में पूरे देश में चुनाव हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि, 'सत्ता-विरोधी भावना एक ऐसी चीज है जो हर लोकतंत्र में हर पार्टी को प्रभावित करती है। लेकिन किसी कारण से, भाजपा लोकतांत्रिक ढांचे में एकमात्र ऐसी पार्टी है जो मूल रूप से सत्ता-विरोधी भावना से ग्रस्त नहीं है। एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल एक बात कहते हैं, आपने हरियाणा चुनाव में देखा, आपने मध्य प्रदेश चुनाव में देखा और फिर अचानक परिणाम बड़े पैमाने पर बदलाव के साथ पूरी तरह से अलग दिशा में चले जाते हैं। इसमें हमारा अपना आंतरिक सर्वेक्षण भी शामिल है, जो काफी परिष्कृत है।'
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा है कि, '40 हजार वोटर हैं जिनके पते शून्य है या फिर है ही नहीं। अलग-अलग नाम और अलग-अलग परिवार के लोग और जब हम वहां जाते हैं तो पता चलता है कि वहां कोई रहता ही नहीं है। चुनाव आयोग के मुताबिक इन पतों पर कई लोग रहते हैं लेकिन जब हम वहां जाते हैं तो पता चलता है कि वहां कोई रहता ही नहीं है। वोटर लिस्ट में कई लोगों की तस्वीरे नहीं हैं और अगर है भी तो ऐसी जिन्हें देखकर मतदाताओं की पहचान ही नहीं हो सकती।'
लोकसभा में हमारा गठबंधन साफ हो गया है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा है कि, 'महाराष्ट्र में, 5 महीनों में 5 साल से ज़्यादा मतदाताओं के जुड़ने से हमारा संदेह बढ़ा और फिर शाम 5 बजे के बाद मतदान में भारी उछाल आया। लोकसभा में हमारा गठबंधन पूरी तरह से साफ़ हो गया। यह बेहद संदिग्ध है। हमने पाया कि लोकसभा और विधानसभा के बीच एक करोड़ नए मतदाता जुड़ गए। हम चुनाव आयोग गए और यह लेख लिखा और हमारे तर्क का सार यह था कि महाराष्ट्र चुनाव चुराया गया था। समस्या की जड़ क्या है? मतदाता सूची इस देश की संपत्ति है। चुनाव आयोग हमें मतदाता सूची देने से इनकार कर रहा है।'
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "... महाराष्ट्र में, 5 महीनों में 5 साल से ज़्यादा मतदाताओं के जुड़ने से हमारा संदेह बढ़ा और फिर शाम 5 बजे के बाद मतदान में भारी उछाल आया... लोकसभा में हमारा गठबंधन पूरी तरह से साफ़ हो गया। यह बेहद… pic.twitter.com/6XJrQ7i9qW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
यह भी पढ़े -भारत के पास विशाल घरेलू बाजार, अमेरिकी टैरिफ कोई बड़ी समस्या नहीं मार्क मोबियस
Created On :   7 Aug 2025 2:54 PM IST