बिहार में राहुल गांधी: पुलिस ने अंबेडकर छात्रावास जाने से रोका तो पैदल निकल पड़े राहुल गांधी, धक्कामुक्की के बाद छात्रों को किया संबोधित, कहा- मुझे रोक नहीं पाएंगे

पुलिस ने अंबेडकर छात्रावास जाने से रोका तो पैदल निकल पड़े राहुल गांधी, धक्कामुक्की के बाद छात्रों को किया संबोधित, कहा- मुझे रोक नहीं पाएंगे
  • अंबेडकर छात्रावास जाने से रोके गए राहुल गांधी
  • काफिला लेकर पैदल निलक पड़े नेता प्रतिपक्ष
  • छात्रों को किया संबोधित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार के दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता गुरुवार (15 मई) को अंबेडकर छात्रावास में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम के लिए दरभंगा आए हुए हैं। लेकिन कार्यक्रम स्थल को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है। दरअसल, प्रशासन ने राहुल गांधी को अंबेडकर कल्याण छात्रावास के बजाय टाउन हॉल में कार्यक्रम करने की इजाजत दी थी। इसके बावजूद उन्होंने कल्याण छात्रावास में ही कार्यक्रम करने की रट लगाई हुई थी।

यह भी पढ़े -सेना के प्रति अभिसेना के प्रति अभिनंदन यात्रा निकालने जा रही टीएमसी, बीजेपी नेता ने किया फैसले का स्वागत बंगाल में अभिनंदन यात्रा निकालने जा रही टीएमसी, बीजेपी नेता ने किया फैसले का स्वागत

पुलिस ने राहुल गांधी को रोका

इजाजत न मिलने के बाद भी राहुल गांधी अपने काफिले के साथ पैदल ही अंबेडकर छात्रावास की ओर निकल पड़े। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और छात्रों को संबोधित किया।

राहुल गांधी को क्यों नहीं मिली इजाजत?

जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि छात्रावास के आसपास धारा 163 लागू है जिसके चलते वहां कार्यक्रम नहीं हो सकता।

'मुझे रोक नहीं पाएंगे'

राहुल गांधी ने अंबेडकर छात्रावास में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपको एक साथ खड़ा होना है। बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की लेकिन वे मुझे नहीं रोक पाई क्योंकि आप सभी की शक्ति मेरे पीछे है। हमने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपको जाति जनगणना करानी होगी। वे लोकतंत्र, संविधान और जाति जनगणना के खिलाफ हैं।

राहुल गांधी का पोस्ट

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट में लिखाभारत लोकतंत्र है, संविधान से चलता है, न कि तानाशाही से! हमें सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए आवाज़ उठाने से कोई नहीं रोक सकता।

Created On :   15 May 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story