Rajasthan Assembly Monsoon Session: राजस्थान विधानसभा के पहले ही दिन हुआ भारी हंगामा, 3 सितंबर तक सत्र को किया गया स्थगित

- राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले ही दिन हुआ भारी हंगामा
- विपक्ष ने हंगामा कर दो दिन के लिए सदन को किया स्थगित
- 3 सितंबर के बाद वापस से शुरू होगी सदन में कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र शुरू आज (1 सितंबर) से शुरू हुआ है। विधानसभा सत्र के पहले ही दिन विपक्षी विधायकों ने सदन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा के बाहर ही नारेबाजी शुरू कर दी थी। विपक्षी सदन के बाहर हाथ में वोट चोर, वोट चोरों से सावधान, जाग गया हिंदुस्तान जैसे नारे लगा रहे थे और हाथों में पोस्टर भी पकड़े थे।
कांग्रेस विधायकों ने दिखाए तीखे तेवर
कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर पहले ही दिन तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने आवासीय परिसर से पैदल मार्च की तरह विधानसभा में एंटर हुए हैं। ये मार्च शांतिपूर्ण नजर आ रहा था लेकिन विधानसभा परिसर में आते ही हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष की तरफ से सरकार पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने वोट चोरी किया है। विरोध प्रदर्शन काफी देर तक जारी रहा था, जिसके चलते विधानसभा सत्र को दो दिन के लिए स्थगित किया गया है।
टीकाराम जूली ने क्या कहा?
टीकाराम जूली ने वोटर अधिकार यात्रा और वोट चोरी को लेकर कहा है कि, 'देश में वोट चोरी का अभियान चलाकर भाजपा जिस तरह सत्ता में है, राहुल गांधी ने उसकी पोल खोल दी है। राहुल गांधी की तरफ से सबूतों के साथ आंकड़े उपलब्ध कराने के बाद, चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए थी। चुनाव आयोग भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है। बिहार में राहुल गांधी को जिस तरह का जनसमर्थन मिला है, इन लोगों ने 65 लाख वोट काटने का भी काम किया था, इसलिए आज देश जाग गया है। हम चुनाव आयोग से निष्पक्ष रहने की अपील करते हैं।'
सचिन पायलट ने भी दी प्रतिक्रिया
सचिन पायलट ने भी सदन में विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा है कि, 'आज राहुल गांधी पटना में वोट चोरी के खिलाफ यात्रा निकाल रहे हैं। हम सभी लोग जनता के साथ खड़े हैं। जनता चाहती है कि उनके अधिकारों को छीना ना जाए। वोट चोरी के माध्यम से हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली के ऊपर जो प्रहार हो रहा है उसके विरोध में पूरे देश की जनता, पूरा INDIA गठबंधन राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे खड़ा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। वोट चोरी के माध्यम से जो बार-बार सत्ता में आने का प्रयास किया जा रहा है, उसके खिलाफ समूचा देश साथ आ गया है।'
Created On :   1 Sept 2025 2:40 PM IST