वार-पलटवार: रामदास अठावले का राहुल गांधी पर तंज, कहा - 'अगर वह इसी तरह से बोलते रहेंगे तो पाकिस्तान उनको...'

- रामदास अठावले ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
- भारत के खोए विमानों की संख्या वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया
- ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले पर भी की टिप्पणी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने राहुल गांधी के भारत के खोए विमानों की संख्या वाले बयान पर पलटवार किया है। रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं लेकिन इस तरह बोलना ठीक नहीं है. प्रूफ मांगने का क्या मतलब है?
राहुल गांधी पर रामदास अठावले का तंज
उन्होंने कहा, "ऐसे वक्त पर हमें भारत की एकता और अखंडता हमें दिखानी है। अगर वह इसी तरह से बोलते रहेंगे, तो पाकिस्तान उनको अवॉर्ड दे सकता है। पाकिस्तान की ओर से राहुल गांधी को अवॉर्ड मिलना चाहिए।"
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले आगे कहा, "राहुल गांधी ने इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करके कांग्रेस पार्टी का नुकसान किया है। ऐसे वक्त में सभी पार्टियों को पीएम मोदी जी के साथ खड़ा होना चाहिए, चाहे वो पक्ष हो या विपक्ष लेकिन ये कभी बोलते हैं कि हम आपके साथ हैं और कभी बोलता है कि हमको प्रूफ दिखाओ। ये तो बचपने की बात हो गई।"
ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले पर की टिप्पणी
बता दें, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया ने उनसे 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सरकार से सवाल पूछने पर उन्होंने राहुल गांधी पर ह मला बोला। उधर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को लेकर विपक्ष संसद का विशेष सत्र बुलाने और इस ऑपरेशन के बारे में विस्तार से चर्चा की मांग कर रहा है।
इसके अलावा रामदास अठावल ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाण की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "देश में कुछ जासूस मिले हैं जो पाकिस्तान के लिए काम कर रहे थे। ज्योति मल्होत्रा जैसे गद्दार हैं जो देशहित में काम नहीं करते। देश में रहकर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं. उन पर सरकार को शिकंजा कसना जरूरी है।"
Created On :   20 May 2025 11:37 PM IST