Bihar Assembly Election 2025: तेजस्वी यादव ने बुलाई पार्टी मीटिंग, चुनाव की तैयारियों को लेकर दिए ये निर्देश

- वोटर अधिकार यात्रा का लिए तेजस्वी यादव ने फीडबैक
- राजद विधायकों को पार्टी ने जारी किए ये निर्देश
- SIR को लेकर राजद करेगी ये काम
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। इसको लेकर राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। राज्य में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा बीते सोमवार को समाप्त हो गई हैं। इसके बाद आज बुधवार राजद नेता ने चुनाव के संबंध में बैठक बुलाई, जिसमें पार्टी विधायक, विधान पार्षद, जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। ये मीटिंग यादव के आवास पर रखी गई थी, जो करीब ढाई घंटे तक चली।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में चुनावी की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। तेजस्वी यादव ने वहां मौजूद सभी नेताओं से कहा कि सभी लोग चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाएं। इसके अलावा पार्टी राज्य के सभी जिलों में जल्द बड़े कार्यक्रम करने जा रही है। इस मीटिंग में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर भी चर्चा हुई। इसको लेकर बताया गया है कि जिन लोगों के नाम मतदाता लिस्ट से कट गया है। उनका नाम जोड़ने और फर्जी लोगों के नाम काटने की बात कही गई।
वोटर अधिकार यात्रा का फीडबैक
वोट चोरी के खिलाफ की गई वोटर अधिकार के दौरान जो घोषणाएं तेजस्वी यादव के द्वारा की गई थी, उन्हें जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बूथ सशक्तीकरण को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा की गए वादों को जनता के बीच में रखना है। इसके साथ ही पार्टी के विधायकों से पूर्व सीएम ने पूछा की उनके क्षेत्रों में जनता का पार्टी के प्रति क्या रवैया है। इसके अलावा वोटर अधिकार यात्रा को लेकर भी प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया गया।
Created On :   3 Sept 2025 7:49 PM IST