RSS chief Mohan Bhagwat Meeting: अगले महीने RSS की तीन दिवसीय बैठक... भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मंथन!.. देश के इस मुद्दे पर होगी चर्चा

अगले महीने RSS की तीन दिवसीय बैठक... भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मंथन!.. देश के इस मुद्दे पर होगी चर्चा
  • डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीति पर होगी गहन चर्चा
  • RSS की दिवसीय बैठक में भीजेपी को मिल सकता है नया अध्यक्ष
  • कई संगठनों के प्रमुख सौंपेगे वर्षिय रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की चर्चाएं एक बार फिर से तेज होती हुई दिखाई दे रही है। अगले महीने राज्यस्थान के जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय समन्वय मीटिंग होने जा रही है। जो 5 से 7 सितंबर के दौरान होनी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम पर भी मंथन हो सकता है।

इस बैठक में कौन-कौन होंगे शामिल

इस बैठक में बीजेपी और आरएसएस के दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में आरएसएस चीफ मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य और सभी कोऑर्डिनेटर हिस्सा होने वाले हैं। वहीं, बीजेपी की तरफ से जेपी नड्डा, बीएल संतोष, सुनील बंसल, सौदान सिंह, शिवप्रकाश और वी सतीश जैसे कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं।

इसके अलावा आरएसएस के उप-संगठनों के प्रमुख और आरएसएस के कार्यक्रर्ता भी इस बैठक का हिस्सा होंगे। इसके अलावा 32 संगठनों के प्रतिनिधि, इनमें ABVP, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, वनवासी कल्याण और सेवा समिति को भी शामिल किया गया है। इस मीटिंग के दौरान ये सभी संगठन अपनी एक साल की रिपोर्ट पेश करेंगे।

इन मुद्दों पर भी होगी बातचीत

इस बैठक के दौरान मौजूदा समय के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर बातचीत होगी। इसके अलावा आरएसएस शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की तैयारियों पर गहन चर्चा को शामिल किया गया है।

इस मीटिंग के पहले आरएसएस मुखिया मोहन भागवत दिल्ली में 26 और 28 अगस्त को विज्ञान भवन में मशहूर शख्सियतों से मुलाकात करेंगे। जो अलग-अलग क्षेत्र के होंगे।

Created On :   25 Aug 2025 1:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story