मानसून सत्र: संसद सत्र का दूसरा दिन भी हंगामा के भेंट चढ़ा, दोनों सदन में आज कार्यवाही बाधित रही

संसद सत्र का दूसरा दिन भी हंगामा के भेंट चढ़ा,  दोनों सदन में आज कार्यवाही बाधित रही
  • लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज पूरे दिन स्थगित रही
  • सरकार ने विपक्ष के रवैये की निंदा की
  • विपक्ष का एसआईआर को लेकर हंगामा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून सत्र के दूसरे दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ। हंगामे के चलते दोनों सदनों की पूरे दिनभर बाधित रही है। सदन प्रमुख ने हंगामे के चलते दो बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। विपक्ष बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सदन में चर्चा करने और इसे वापस करने की मांग कर रहा है। इससे एक दिन पहले भी सदन में विपक्ष के ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा हुआ था।

आज लोकसभा में क्या हुआ?

आपको बता दें मंगलवार के दिन निम्न सदन लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही सुबह 11 बजे शुरू हुई, कांग्रेस सांसदों ने बिहार में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चर्चा की मांग की और जोरदार हंगामा देखने को मिला। नारेबाजी और हंगामा के चलते सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया। दोपहर 12 बजे जब सदन फिर से शुरू हुआ तो स्थिति फिर हंगामेदार वाली रही। हंगामा की वजह से कार्यवाही फिर दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। जब दोपहर दो बजे सदन दोबारा चला, तो विपक्षी सांसद वेल में पहुंच गए और नारेबाजी जारी रही।

राज्यसभा में भी विपक्ष का एसआईआर को लेकर हंगामा

विपक्ष ने लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी जोरदार हंगामा किया। आपको बता दें जैसे ही उच्च सदन की कार्यवाही सुबह शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस वजह से आज पूरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही। हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित हुई । दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल के दौरान भी हंगामा रहा और घनश्याम तिवारी, जो उस समय पीठासीन अधिकारी थे, ने सदन को दो बजे तक स्थगित कर दिया।

Created On :   22 July 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story