लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की वोटिंग आज, 16 करोड़ से अधिक वोटर करेंगे 1206 उम्मीदवारों का भाग्य तय

दूसरे चरण की वोटिंग आज, 16 करोड़ से अधिक वोटर करेंगे 1206 उम्मीदवारों का भाग्य तय
  • दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग आज
  • 16 करोड़ से अधिक वोटर 1206 उम्मीदवारों की किस्मत का करेंगे फैसला
  • पहले चरण में 102 सीटों कम हुई थी वोटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज वोट डालें जाएंगे। दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। 88 सीटों पर कुल 1206 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस चरण में केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार और असम में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3 और मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीटों पर मतदान होगा। लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में संपन्न होंगे। वहीं, चुनावी नतीजें चार जून को आएंगे।

1.67 लाख मतदान केंद्र पर सुरक्षा टाइट

दूसरे चरण में कुल 16 करोड़ से अधिक मतदाता है। इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5969 थर्ड जेंडर वोटर हैं। जिनके लिए 88 सीटों पर कुल 1.67 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, 14.28 लाख ऐसे बुजुर्ग वोटर है जिनकी उम्र 85 साल के ऊपर है।

इलेक्शन कमीशन ने मतदान कराने के लिए वोटिंग मशीनें पहुंचाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटिंग प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरु होगी जो शाम छह बजे तक चलेगी। आपको बता दें कि, 19 अप्रैल को पहले चरण में 66 प्रतिशत मतदान हुए थे। जो 2019 के औसत मतदान की तुलना में तीन प्रतिशत कम रहा।

पिछले चुनाव का हाल

2019 लोकसभा चुनाव में इन 88 में से 52 सीटें बीजेपी ने जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस ने 18 और शिवसेना और जदयू को चार-चार सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा 10 सीटें अन्य के खाते में गई थी।

इस चरण के हाई प्रोफाइल नेता

दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण से, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मांड्या लोकसभा क्षेत्र से, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुअनंतपुरम से, भाजपा के नेता तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से, हेमा मालिनी मुथरा से और अरुण गोविल उत्तर प्रदेश के अमेठी से, शशि थरूर तिरुअनंतपुरम से अपना किस्मत आजमा रहे हैं।

चुनाव आयोग ने जो पहले शेड्यूल जारी किए थे। उसके मुताबिक, कुल 89 सीटों पर चुनाव होने वाले थे। लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल सीट पर बसपा कैंडिडेट के निधन के बाद यहां का चुनाव तीसरे फेज शिफ्ट कर दिया गया है। इसके चलते अब दूसरे चरण में कुल 88 सीटों पर चुनाव होंगे।

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

केरल

दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। इनमें कासरगोड, कन्नूर, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मावेलिककारा, पथनमथिट्टा, कोल्लम, अटिंगल और तिरुवनंतपुरम सीट शामिल है।

कर्नाटक

दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें हासन, उडुपी-चिकमगलूर, चित्रदुर्ग, तुमकुर, दक्षिण कन्नड़, मांड्या, बैंगलुरु ग्रामीण, चामराजनगर, मैसूर, बैंगलुरु सेंट्रल, बैंगलुरु उत्तर, बैंगलुरु दक्षिण, कोलार और चिकबलपुर सीट शामिल है।

राजस्थान

दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें टोंक-सवाई माधोपुर, पाली, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, जालौर, बाड़मेर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़-बारां, कोटा सीट शामिल है।

महाराष्ट्र

दूसरे चरण में महाराष्ट्र की 8 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी सीट शामिल है।

उत्तर प्रदेश

दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट शामिल है।

मध्य प्रदेश

दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की कुल 7 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद सीट शामिल है। बैतूल सीट पर भी इस चरण में मतदान होना था। लेकिन बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद वोटिंग की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

बिहार

दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर सीट शामिल है।

असम

दूसरे चरण में असम की 5 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नागांव और कलियाबोर सीट शामिल है।

पश्चिम बंगाल

दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज सीट शामिल है।

छत्तीसगढ़

दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की कुल 3 सीटों पर चुनाव होगा। इनमें राजनांदगांव, महासमंद और कांकेर सीट शामिल है।

मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर

दूसरे चरण में मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर की 1-1 सीट पर चुनाव होगा। मणिपुर की बाहरी मणिपुर सीट, त्रिपुरा की त्रिपुरा पूर्व और जम्मू-कश्मीर की जम्मू सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा।

Created On :   25 April 2024 6:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story