UP Politics: सपा से निष्कासित होने के बाद राकेश प्रताप सिंह का बड़ा बयान, कहा- 'मैं तो इस्तीफा देना चाहता था, लेकिन मुझे..'

सपा से निष्कासित होने के बाद राकेश प्रताप सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं तो इस्तीफा देना चाहता था, लेकिन मुझे..
  • सपा से तीन विधायकों को किया गया निष्कासित
  • राकेश प्रताप सिंह ने पार्टी से निष्कासन के बाद दी प्रतिक्रिया
  • राकेश प्रताप सिंह ने कहा उनको पहले ही देना था इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी से तीन नेताओं को निष्कासित किया गया है। इनमें से एक विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पार्टी से निष्कासन वाले मुद्दे पर कहा है कि, मुझे देर से निकाला जा रहा है। मुझे निष्कासित करने में देरी क्यों हुई है, इसका जवाब वही लोग दे सकते हैं, जिन्होंने ये फैसला लिया है। मैं इस निर्णय का स्वागत कर रहा हूं, मैं सच बोल रहा हूं और आगे भी बोलता रहूंगा। उनका कहना है कि, मेरी बातों से सपा को परेशानी होती है, इसलिए उन्होंने खुद मुझे निकाला है।

राकेश प्रताप सिंह ने क्या कहा?

राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि, मैं पहले ही इस्तीफा देना चाहता था लेकिन जनता ने रोका था। उन्होंने आगे कहा कि, मैं बहुत ही पहले इस्तीफा दे देता, लेकिन मेरे कार्यकर्ताओं और जनता ने मुझको ऐसा करने से रोका था। अब मैं फिर से गौरीगंज की जनता और उनके समर्थकों के साथ बातचीत करूंगा। अब वही ही तय कर सकते हैं कि आगे क्या होना है।

मैं उस दिन बागी हो गया था जब रामायण जलाने की घटना हुई- राकेश प्रताप सिंह

राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि, मैं उस दिन ही बागी हो गया था, जिस दिन रामायण जलाने और फाड़ने की घटना हुई है। मैंने उस समय ही कह दिया था कि, ये गलत है और अगर विधायक ना भी रहूंलतो भी मैं ऐसे विकृत मानसिकता वाले विचारों का पूरी मेहनत से विरोध करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, सपा कार्यालय भी उन्होंने तबसे ही जाना छोड़ दिया जबसे अयोध्या दर्शन के लिए पार्टी विधायकों को रोका जाने लगा। जहां पर राम के दर्शन पर रोक लग जाए, वहां पर मेरा जाना सही नहीं है।

बीजेपी से जुड़ने पर क्या कहा?

बीजेपी में शामिल होने पर राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि, अब सिर्फ बीजेपी ही राम और राष्ट्र की बात करेगी। जो भी राम के अस्तित्व पर सवाल करेगा, सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति पर सवाल करेगा उसका मैं सख्ती से विरोध करूंगा। जो भी उनका साथ देगा मैं उनके साथ रहूंगा। उनका कहना है कि, अंतिम निर्णय मैं गौरीगंज की जनता से बात करके ही ले सकता हूं।

Created On :   23 Jun 2025 8:13 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story