Operation Sindoor: 'अमेरिका की भूमिका पर सरकार को जवाब देना चाहिए...', कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने की केंद्र सरकार से बड़ी मांग

अमेरिका की भूमिका पर सरकार को जवाब देना चाहिए..., कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने की केंद्र सरकार से बड़ी मांग
  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने की सरकार से बड़ी मांग
  • 'अमेरिका की भूमिका पर सरकार को जवाब देना चाहिए...'
  • भारत की तीनों सेनाओं को हम सलाम करते हैं- पायलट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो भी सवाल उठ रहे हैं उस पर केंद्र सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। सचिन पायलट ने साफ करते हुए कहा कि सवाल सेना के शौर्य का नहीं है बल्कि, सरकार की नीति का है। विपक्ष की मांग है कि सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। अमेरिका की भूमिका पर सरकार को जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत पर आक्रमण था और उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना ने कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर अभी चल रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि भविष्य में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाली ताकत हमेशा के लिए समाप्त हो। सेना ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसका कोई सानी नहीं है। आतंकवाद पर पूरी दुनिया और देश एक होना चाहिए।"

भारत की तीनों सेनाओं को हम सलाम करते हैं- पायलट

उन्होंने कहा, "सीमापार से लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था और सेना ने जो पराक्रम दिखाया उसका कोई सानी नहीं है। भारत की तीनों सेनाओं को हम सलाम करते हैं। लेकिन आगे पाकिस्तान की तरफ से ऐसी घटनाएं अंजाम न दी जाएं क्या उसको लेकर कोई अश्योरेंस मिली है या नहीं, इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।"

पायलट ने आगे कहा, "हमारा मुद्दा आतंकवाद है लेकिन कश्मीर को जानबूझकर चर्चा में लाया गया है। मुझे खेद है कि अमेरिका के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने एक बार भी आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। आज पाक समर्थित आतंकवाद पर चर्चा बंद हो गई है।"

Created On :   18 May 2025 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story