संसद में झूठ बोलने को लेकर जयराम रमेश और अमित मालवीय में ट्विटर वॉर

संसद में झूठ बोलने को लेकर जयराम रमेश और अमित मालवीय में ट्विटर वॉर
Congress Party leader Jairam Ramesh and BJP IT cell head Amit Malviya.

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में झूठ बोलने को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश और भाजपा नेता अमित मालवीय के बीच जबरदस्त ट्विटर वॉर होता हुआ नजर आया। जयराम रमेश ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का उदाहरण देते हुए बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा, ब्रिटेन में एक संसदीय समिति की जांच में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा संसद में झूठ बोलने का तथ्य सामने आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया और राजनीति भी छोड़ दी जबकि कुछ और प्रधानमंत्री भी हैं जो संसद और देश को रोजाना ट्रूथफ्री स्वीटनर की खुराक देते हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, सोचिए अगर उन्हें उनके झूठ, मनगढ़ंत बातों और ज्वलंत राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप्पी के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। उन्होंने भाजपा के अच्छे दिन आने वाले हैं के पुराने नारे पर कटाक्ष भी किया।

जयराम रमेश के इस ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि, राहुल गांधी सबसे बड़े झूठे हैं, जिन्होंने अयोग्य घोषित किए जाने से पहले अक्सर सदन के पटल का इस्तेमाल झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए किया। कांग्रेस की दुविधा का सवाल उठाते हुए मालवीय ने आगे कहा कि, राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं रहे। भाजपा नेता ने राहुल गांधी को संसद सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने का जिक्र करते हुए और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की याद दिलाते हुए भी जयराम रमेश और कांग्रेस पर कटाक्ष किया।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jun 2023 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story