Uddhav Thackeray Birthday: उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर 13 साल बाद मातोश्री में नजर आए दोनों भाई, राज ठाकरे ने बुके देकर भाई को बर्थडे किया विश

- उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर राज ठाकरे ने दी शुभकामनाएं
- 13 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे
- 5 जुलाई को एक साथ 20 साल बाद मंच किया था शेयर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में हर समय हलचल देखने को मिलती रहती है। आज भी ऐसा ही देखने को मिला है जब, करीब 13 साल बाद एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की मुबारकबाद देने के लिए मातोश्री पहुंचे हैं। ऐसा 13 साल में पहली बार देखने को मिल रहा है कि राज ठाकरे मातोश्री गए हैं। ये खास इसलिए भी था क्योंकि इस बार उद्धव ठाकरे का जन्मदिन था और इस मुलाकात को लेकर सुबह से रीजनीतिक गलियारों में चर्चा जारी थी। उसके बाद करीब 13 साल बाद राज ठाकरे मातोश्री गए हैं और अपने भाई को बुके देकर विश किया है।
दोनों भाई हो गए थे अलग
बता दें, साल 2002 की उस जनसभा में दोनों भाई आखिरी बार एक साथ मंच पर नजर आए थे। साल 2002 में बाल ठाकरे की उपस्थिति में हुए एक कार्यक्रम में राज और उद्धव ठाकरे एक साथ मंच पर दिखे थे। उस समय ही शिवसेना पार्टी में राज ठाकरे को बाल ठाकरे के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था। इसके कुछ महीनों बाद ही पार्टी की कमान उद्धव ठाकरे को दे दी गई थी और फैसले के बाद दोनों भाईयों में अंदर ही अंदर खटास पैदा होने लगी। फिर ये मामला खुलकर सामने आ गया और शिवसेना टूट गई थी और राज ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) का निर्माण कर दिया था।
13 साल बाद राज ठाकरे पहुंचे मातोश्री
बता दें, 'मातोश्री' उद्धव ठाकरे का आवास है, जहां जन्मदिन की बधाई देने के लिए 13 साल में पहली बार राज ठाकरे पहुंचे हैं। आखिरी बार 12 साल पहले बालासाहेब ठाकरे के निधन के समय राज ठाकरे 'मातोश्री' गए थे। उद्धव ठाकरे ने रविवार को मुलाकात के दौरान राज ठाकरे को गले लगाकर उनकी पीठ थपथपाई है। राज ठाकरे के साथ एमएनएस के नेता बाला नांदगांवकर और नितिन सरदेसाई भी उस समय वहीं पर थे। इस मौके पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर के साथ फोटो भी खिंचवाई है। एक दूसरी फोटो में राज ठाकरे एक लाल गुलाबों का बुके देते हुए नजर आ रहे हैं।
मीडिया से बात करके शिवसेना नेता ने दी प्रतिक्रिया
शिवसेना के नेता भास्कर जाधव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, राज ठाकरे जन्मदिन के मौके पर मातोश्री आए हैं, इससे ज्यादा खुशी की क्या ही बात होगी। साथ ही उन्होंने बताया है किस, मातोश्री आना एक बहुत ही सकारात्मक संकेत हैं, इससे ये भी साफ होता है कि आने वाले समय में जब राज ठाकरे का जन्मदिन होगा तो उद्धव ठाकरे भी उनको बधाई देने के लिए जाएंगे।
5 जुलाई को एक मंच शेयर करते नजर आए थे ठाकरे ब्रदर्स
सालों से राजनीतिक रूप से अलग-अलग रहे ये दोनों ठाकरे ब्रदर्स जुलाई महीने की शुरुआत में पहली बार एक साथ मंच शेयर किया था। 5 जुलाई को 'हिंदी भाषा' के विरोध में दोनों ने 'विजय रैली' निकाली थी। उद्धव ठाकरे ने यह संकेत भी दिया था कि वे आगामी नगर निगम चुनाव साथ मिलकर लड़ सकते हैं।
Created On :   27 July 2025 2:58 PM IST