बिहार में जंगल राज समाप्त: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने HAM पार्टी के स्थापन दिवस के मौके पर दिया बयान, कहा- 'राज्य का लॉ एंड ऑर्डर है बहुत बढ़िया'

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने HAM पार्टी के स्थापन दिवस के मौके पर दिया बयान, कहा- राज्य का लॉ एंड ऑर्डर है बहुत बढ़िया
  • रविवार को हम पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया
  • जीतन राम मांझी ने प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर दिया बयान
  • राबड़ी-लालू के सीएम काल को लेकर आरजेडी पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मानपुर में बीते रविवार को हम पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में कुछ नहीं है सिर्फ बातों से प्रदेश में आंदोलित करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2005 के पहले प्रदेश को देखना चाहिए और उसे याद करना चाहिए। हम तो साल 1980 से राजनीति में है, उसके बाद से बिहार को देखते आ रहे हैं।

'हमारे लोग पिटे जाते थे'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "जो काल 2015 के पहले यहां था, जिसमें की हर तरह की दुशवारियां थी। हमारे लोग पिटे जाते थे और मारे जाते थे। जमीन पर कब्जा होता था और हम नहीं कोर्ट ने कह दिया था कि उस समय जंगल राज था और कोर्ट का कहना कोई मामूली बात नहीं है। आज तो कोई कोर्ट नहीं कह रहा है कि आज जंगल राज है। वहीं विरोधी लोग जिनको सत्ता की लालच है कि ये बात कर के जनता को गुमराह कर के हम सत्ता प्राप्त कर लेंगे, इसलिए ऐसा कह रहे हैं।"

जीतन राम मांझी ने कहा, "बिहार की जनता सजग है। लोग समझ रहे हैं और आज जो घटनाएं हो रही है जो आप देख रहे है में भी मनाता हूं की 14 करोड़ जनसंख्या है कहीं न कहीं कुछ घटनाएं हो जाती हैं। मगर कोई जातिगत झगड़ा हुआ है क्या, कोई धार्मिक उन्माद का झगड़ा हुआ है क्या? अब प्रेमी-प्रेमिका आपस में लड़ कर सुसाइड (आत्महत्या) कर लिया या प्रेमी-प्रेमिका को कोई बाधा आई तो माता पिता को मार दिया या कोई दूसरा प्रेमी को मार दिया तो यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है?"

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर क्या बोले?

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रदेश के मौजूदा वक्त के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत बढ़िया है। राज्य में आज तक किसी प्रकार की कोई सांप्रदायिक लड़ाई दंगें नहीं हुए हैं। हां कुछ घटनाएं घटी हैं, जो आपने देखा है और पटना के कारोबारी की हत्या हुई और जो पकड़ा गया उसका एनकाउंटर कर दिया गया। उनके राज्य में कभी कोई एनकाउंटर हुआ था। आज एनकाउंटर हो रहा है, आपने देखा जो पटना के पारस हॉस्पिटल में घटना घटी बहुत हल्ला हुआ, मगर सब को दो दिन में पकड़ लिया गया और कार्रवाई हो रही है। मांझी ने कहा कि आज शांति है. हमलोग विकास कर रहे हैं। विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो यह मुद्दा उठाते हैं, इसको हम समझते हैं कि बिहार की जनता समझ रही है।"

Created On :   28 July 2025 2:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story