यूपी एमएलसी चुनाव: भाजपा के दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन

यूपी एमएलसी चुनाव: भाजपा के दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
up mlc election.
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी में विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा की तरफ से पद्मसेन चौधरी और मानवेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधान भवन के सेंट्रल हाल में नामांकन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, संसदीय कार्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान आदि मौजूद थे।

भाजपा ने विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे और बनवारी लाल दोहरे के निधन से रिक्त हुई दो सीटों के लिए अपने प्रत्याशी उतारे हैं। पार्टी ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। काशी के लक्ष्मण आचार्य को अभी हाल में ही सिक्किम के राज्यपाल बनाया गया है। आचार्य का कार्यकाल जनवरी 2027 तक और दोहरे का कार्यकाल छह जुलाई 2028 तक था। दो सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 11 मई को जारी की गई थी और गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 19 मई को की जाएगी और 22 मई नामांकन लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मतदान 29 मई को होगा और परिणाम भी उसी रोज आ जायेंगे।

इन सीटों पर विधानसभा के सदस्य ही मतदान करेंगे और विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के बहुमत में होने के कारण पार्टी के इन दोनों प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है। पद्मसेन चौधरी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। वे बहराइच से पार्टी के पूर्व सांसद रहे हैं। वहीं, मानवेंद्र सिंह भी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। वे कानपुर क्षेत्र के तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से इन दोनों नामों को मंजूरी के बाद सोमवार की शाम प्रत्याशियों की घोषणा की गई। पद्मसेन चौधरी कुर्मी समुदाय से आते हैं। वहीं, मानवेंद्र सिंह क्षत्रिय समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 May 2023 8:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story