उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को उम्मीद से ज्यादा वोट मिलें, इंडिया गुट के कुछ सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को उम्मीद से ज्यादा वोट मिलें, इंडिया गुट के कुछ सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की
  • ये लोग क्रॉस वोटिंग करवाने में माहिर हैं-पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव
  • BJD ने वोट नहीं दिया, ये भाजपा का पहला धड़ा
  • INDIA गठबंधन के साथ रहकर दगा किया, दूसरा धड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत हुई। उन्हें उम्मीद से ज्यादा वोट मिलें। इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे है। कई एनडीए नेताओं का दावा है कि क्रॉस वोटिंग हुई। इंडिया गुट के कुछ सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के पक्ष में मतदान किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनडीए उम्मीदवार को 25 वोट क्रॉस वोटिंग से मिले। एनडीए के पास 427 वोट थे, जबकि उनको 452 वोट मिले। भाजपा का दावा है कि विपक्ष के कई सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की ,और उम्मीदवार का साथ दिया।हालांकि क्रॉस वोटिंग को लेकर विपक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। आपको बता दें जगमोहन रेड्डी वाली YSRCP के 11 सांसदों के वोट एनडीए उम्मीदवार को मिले। रेड्डी पहले ही समर्थन दे रहे थे। अब 14 वोट किस पार्टी के मिले । ये चर्चा का विषय है। जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को मिले 15 वोट अवैध हुए। आपको बता दें कुल 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाले। इसमें 15 वोट अवैध हुए। बीजद, बीआरएस और शिअद ने वोटिंग से दूरी बनाई। कुछ लोग आप और शिवसेना यूबीटी को क्रॉस वोटिंग के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे है। कुछ लोग सपा पर सवाल खड़े कर रहे है।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा ये लोग क्रॉस वोटिंग करवाने में माहिर हैं, ये हर पार्टी को ED, CBI दिखाकर डराकर रखते हैं। जिस तरह BJD ने वोट नहीं दिया, ये भाजपा का दूसरा धड़ा है, पहले धड़े ने वोट दिया लेकिन दूसरे ने नहीं दिया, जिन्होंने INDIA गठबंधन के साथ रहकर दगा किया, उन्हें अपनी आत्मा से पूछना चाहिए कि क्या उन्होंने लोकतंत्र के मंदिर, संविधान का भला किया है? अगर कोई संविधान की रक्षा कर सकता है तो वह राहुल गांधी और INDIA गठबंधन है।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, "उपराष्ट्रपति चुनाव में अंदाजे से ज्यादा वोट NDA उम्मीदवार को मिले। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत पर कहा विरोधियों का वोट भी हमें मिलने का काम हुआ है। INDIA गठबंधन के लोगों को सोचना चाहिए कि जो लोग उनके साथ हैं, वो भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं और उनके उम्मीदवारों को वोट करते हैं.

Created On :   10 Sept 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story