UP Vidhan Sabha: विपक्ष ने मानसून सत्र के पहले दिन किया जोरदार हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष को इन मुद्दों को लेकर सौंपा नोटिस

विपक्ष ने मानसून सत्र के पहले दिन किया जोरदार हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष को इन मुद्दों को लेकर सौंपा नोटिस
  • विपक्ष ने सदन की कार्रवाई के दौरान की नारेबाजी
  • योगी सरकार पर लगाए ये आरोप
  • संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष को दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का आज मानसून सत्र का पहले दिन था। इस दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि समाजवादी पार्टी नहीं चाहती कि सदन ठीक से चले। वहीं, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर हठधर्मिता के गंभीर आरोप लगाए हैं। संसदीय कार्य मंत्री ने आगे कहा कि सत्र के पहले दिन सदन में सपा सदस्यों द्वारा सदन में हंगामा और नारेबाजी की।

विशेष चर्चा के लिए अध्यक्ष को विपक्ष ने दिया नोटिस

मानसून सत्र के दौरान सपा के कुछ विधायकों ने सदन में जनहित के मुद्दों को लेकर एक विशेष चर्चा के लिए नोटिस दिया, इसमें बाढ और बेरोजगारी से जुड़े मुद्दे शामिल थे। ये नोटिस नियम 56 के तहत दिया गया था, जो विधानसभा में ऐसी स्थिति में उपयोग किया जाता है, जब कोई सदस्य चाहता है कि सदन की सामान्य कार्यवाही रोककर किसी विशेष सार्वजनिक मुद्दे पर बातचीत की जाए। इस नोटिस को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से तुरंत स्वीकार नहीं किया और कहा कि पहले बताए है ये मुद्दे इतने जरूरी क्यों है?

विधानसभा अध्यक्ष ने किया अनुरोध

विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 56 के अंतर्गत सपा विधायकों से बार-बार अपनी बात रखने के लिए अनुरोध करते रहे, लेकिन वे लगातार नारे लगाते रहे। इस बीच नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार की हठधर्मिता के कारण सदन की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बातचीत नहीं हो पा रही तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की बनती है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, "सपा नहीं चाहती है कि सदन चले। हम जवाब देने के लिए तैयार हैं।"

Created On :   11 Aug 2025 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story