Mehbooba Mufti on Jammu Flood: केंद्र सरकार पर फूटा महबूबा मुफ्ती का गुस्सा, कहा - 'मंदिर पूजा के लिए हैं, आपने पिकनिक स्पॉट बनाया हुआ है'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में कुदरत जमकर कहर बरपा रहा है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में बाढ़ के हालातों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस वक्त दिल्ली में जो सरकार है उन्होंने हमारे पहाड़, हमारे जंगल, हमारे दरिया और हमारे नाले मूंगफली के दाम ठेकेदारों के हवाले कर दिए हैं। वैष्णो देवी और दूसरे धार्मिक स्थलों की ओर चर्चा करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये मंदिर पूजा के लिए हैं. इसके लिए तीन-चार महीने प्लानिंग होनी चाहिए। आपने इसको पिकनिक स्पॉट बनाया हुआ है।
महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो पुल आज बने वो टूट गए हैं और जो 50-60 साल पहले बने थे वो खड़े के खड़े हैं। सीमेंट के बदले सिर्फ रेत तो नहीं लगा दी गई? 2104 में इसी तरह की तबाही आई थी। उन्होंने सरकार से गुजारिश की कि जिस घर में पानी जाकर ठहर गया हो, उसे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घोषित न मानकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त माना जाना चाहिए और पूरा मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब एक घर में पानी जाकर ठहर जाता है तो वो खतरनाक हो जाता है, भले ही दीवारें खड़ी क्यों न हों।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नाले पर जिनके घर हैं उनको कहीं और जगह दी जाए। अगर ये नहीं कर सकते तो नालों की सेफ्टी के लिए कुछ करिए। यहां के बीजेपी विधायक, केंद्र सरकार और यहां की सरकार के लिए ये चैलेंज है। आज भारत सरकार को खुलकर पैकेज देना चाहिए।
जम्मू में बाढ़ के हालातों को लेकर जताई नाराजगी
इसके बाद पीडीपी चीफ ने कहा कि मेडिकल टीम भेजी जानी चाहिए। घरों के अंदर कीचड़ हैं तो वहां पर बीमारियां फैलेंगी। जिनके घर बिल्कुल टूट गए हैं उन्हें तो सरकार ने रहने के लिए घर भी नहीं दिया है। वो कहां जाएंगे? किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। बहुत गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। जिन लोगों ने लोन लिया है, उस पर सरकार तो ध्यान देना चाहिए। बैंकवालों को फिलहाल दो तीन महीने इस लोगों के दरवाजे खटखटाने बंद करने चाहिए और कोई तरीका निकलना चाहिए कि कैसे इन लोगों की मदद की जाए।
Created On :   4 Sept 2025 7:54 PM IST