Vice Presidential Election: 'उन्होंने नक्सलवाद को समर्थन देने वाला फैसला दिया था', इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पर अमित शाह का बड़ा हमला

उन्होंने नक्सलवाद को समर्थन देने वाला फैसला दिया था, इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पर अमित शाह का बड़ा हमला

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष नक्सलवाद के सपोर्टर को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने यह बयान एक निजी मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में दिया।

    अमित शाह ने कहा, 'विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी वही हैं, जिन्होंने वामपंथी उग्रवाद और नक्सलवाद को समर्थन देने वाला जजमेंट दिया था। अगर सलवा जुडूम के खिलाफ जजमेंट न होता तो वामपंथी उग्रवाद 2020 तक खत्म हो गया होता। यही व्यक्ति विचारधारा से प्रेरित होकर सुप्रीम कोर्ट जैसे पवित्र मंच का इस्तेमाल करते हुए सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला देने वाले थे।'

    उन्होंने आगे कहा कि केरल नक्सलवाद का दर्द झेल चुका है। ऐसे में राज्य की जनता ये जरूर देखेगी कि कांग्रेस वामपंथियों के प्रेशर में आकर ऐसे उम्मीदवार का चयन करती है, जिसने नक्सलवाद का सपोर्ट करने जैसा काम किया। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उपराष्ट्रपति के इलेक्शन को साउथ बनाम साउथ कहना उचित नहीं है। कोई भी प्रत्याशी किसी भी राज्य या इलाके से आ सकता है। इस तरह से सोचना सही नही है।

    शाह ने सुदर्शन रेड्डी के इस फैसले का किया जिक्र

    छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों का सामना करने के लिए सलवा जुडूम नाम से एक अभियान चलाया था, जिसमें आदिवासी युवाओं को हथियार देकर स्पेशल पुलिस ऑफिसर बनाया गया था। साल 2011 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी की बेंच ने इस पर रोक लगाते हुए कहा कि यह तरीका असंवैधानिक और गैरकानूनी है। कोर्ट ने कहा था कि सरकार का काम नक्सलियों से लड़ने के लिए सुरक्षाबलों को भेजना है न कि गरीब आदिवासियों को ढाल बनाकर उनकी जान को खतरे में डालना। फैसले में आदेश दिया गया कि इन युवाओं से तुरंत हथियार लिए जाएं। बेंच ये भी कहा था कि सरकार को नक्सलवाद के मूल वजहों पर काम करना चाहिए।

    बता कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। सत्ताधारी एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

    Created On :   23 Aug 2025 12:50 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story