नया संसद भवन: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने नए संसद भवन के गज द्वार पर तिरंगा फहराया
By - Bhaskar Hindi |17 Sept 2023 11:38 AM IST
- नए संसद भवन के गज द्वार पर भारतीय तिरंगा फहराया
- 18 से 22 सितंबर तक विशेष सत्र
- सत्र की शुरूआत पुराने भवन से होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने नए संसद भवन के गज द्वार पर भारतीय तिरंगा फहराया। केंद्र सरकार की ओर से 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। सत्र की शुरूआत पुराने भवन से होगी लेकिन अगले दिन ही सत्र संसद के नव निर्मित भवन में शिफ्ट हो जाएगा।
झंडारोहण के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ,लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई मंत्री और सांसद मौजूद रहे। हालांकि राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इससे दूरी बनाए रखी। कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर देरी से आमंत्रण भेजने का आरोप लगाया।
Created On :   17 Sept 2023 9:42 AM IST
Next Story