लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन से कौन होगा पीएम का उम्मीदवार? उद्धव ठाकरे ने दिया जवाब

इंडिया गठबंधन से कौन होगा पीएम का उम्मीदवार? उद्धव ठाकरे ने दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चार चरण कंप्लीट हो चुके हैं। पांचवे चरण का चुनाव जो कि 20 मई को होगा, उसके प्रचार के अंतिम दिन यानी आज इंडिया गठबंधन ने मुंबई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा तो शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में एक निर्णय लिया गया है। हालांकि उन्होंने उम्मीदवार का नाम न बताते हुए कहा कि इसका खुलासा करने की अभी जरुरत नहीं है। ठाकरे ने साथ ही यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन का पहला उद्देश्य लोकतंत्र और स्वतंत्रता की रक्षा करना है।

दरअसल, एनडीए गठबंधन के नेता लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा? खासकर पीएम मोदी तो अपने लगभग हर भाषण में इसका जिक्र करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी चुनावी सभा में कहा था कि इंडिया गठबंधन एक विभाजित घर है, जिसमें कई नेता और कई नारे हैं। प्रधानमंत्री पद के लिए एक-दूसरे में होड़ मची है। मुंबई में हुई रैली में तंज कसते हुए कहा था कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बन भी जाती है तो क्या पांच साल में पांच प्रधानमंत्री होंगे?

बीजेपी के पास पीएम पद के लिए दूसरा चेहरा नहीं

पीएम मोदी के इन्हीं आरोपों पर पलटवार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मोदी ने कम से कम स्वीकार किया है कि हमारे पास इस पद के लिए कई चेहरे हैं, लेकिन बीजेपी के पास इस पद के लिए सोचने के लिए कोई दूसरा चेहरा नहीं है। उनके पास केवल एक ही चेहरा है जो गिनती में भी नहीं है। क्या बीजेपी एक ही चेहरा पेश करने जा रही है? पीएम ने स्वीकार कर लिया है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं।'

पहले चीनी घुसपैठ और पाकिस्तान यात्रा पर जबाव दें पीएम

वहीं जब शिवसेना नेता से ये पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की रैलियों में पाकिस्तान के झंडे लहराए जा रहे हैं और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए जा रहे हैं तो उद्धव ठाकरे ने इन दावों को झठा बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'मोदी जब भी नवाज शरीफ और अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान खाई गई बिरयानी को याद करते हैं तो ऐसे झूठ उछालते हैं। बीजेपी को पहले अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में चीन की घुसपैठ के बारे में जवाब देना चाहिए। बीजेपी नेता सत्यपाल मलिक ने पुलिवामा हमले के बारे में कुछ चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्हों जवाब देने की जगह, बीजेपी बेशर्मी से हम पर हमला कर रही है।'

Created On :   18 May 2024 12:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story