रेसिपी: पके हुए केले और आटे से बनाना चाहते हैं केक, तो यहां जानें बिल्कुल आसान रेसिपी

  • घर पर बनाएं आराम से बनाना व्हीट केक
  • बनाना व्हीट केक खाकर आ जाएगा मजा
  • बनाना व्हीट केक बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर पर कुछ अच्छा खाने का अक्सर मन होता है। लेकिन हर रोज समझ में ही नहीं आता है कि क्या बनाएं। तो ऐसे में परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए आटे और केले का बना केक लेकर आए हैं। इसको खाना जितना ही आसान है उतना ही आसान इसको बनाना भी है। एक बार इसको बनाकर खा लिया तो फिर कोई केक अच्छा ही नहीं लगेगा। इसको खाकर आपको मजा आ जाएगा। इस रेसिपी का इस्तेमाल करके फ्लफी और बिल्कुल सॉफ्ट केक बनेगा। तो चलिए व्हीट बनाना केक बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।

व्हीट बनाना केक बनाने के लिए सामग्री

केले का केक

पका हुआ केला - 4

पाउडर चीनी - 1/4 कप

पिघला हुआ मक्खन या घी - 4 बड़े चम्मच

वेनिला एसेंस - 1 छोटा चम्मच

गेहूं का आटा - 2 कप

कोको पाउडर - 1/4 कप

बेकिंग पाउडर - 1 छोटा चम्मच

बेकिंग सोडा -1/2 छोटा चम्मच

दालचीनी पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच

दूध - 1.5 कप

अखरोट -1/2 कप

वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen

Created On :   6 Jun 2025 12:21 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story