रेसिपी: शाम के समय बच्चे कुछ चटपटा खाने की करते हैं जिद तो, बनाएं मार्केट जैसे क्रंची कुरकुरे, रेसिपी बेहद आसान

  • ज्यादातर बच्चों को पसंद है कुरकुरे
  • अब घर पर भी बना पाएंगे मार्केट जैसे चिप्स
  • शाम के समय का परफेक्ट नाश्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाम के समय कुछ क्रंची और चटपटा खाने का मन करता है। इस क्रेविंग को दूर करने के लिए बच्चे अक्सर मार्केट से चिप्स या कुरकुरे लेकर आते हैं। लेकिन इन वेफर्स में भारी मात्रा में पाम ऑयल होता है जो सेहत के लिए बिलकुल ठीक नहीं। इसका मतलब बच्चों को चिप्स नहीं खाना चाहिए? ऐसा नहीं है। आज हम आपके लिए घर पर कुरकुरे बनाने की परफेक्ट और आसान रेसिपी लेकर आए हैं जो बाहर के नाश्ते जितना अनहेल्दी नहीं है। इसे बनाने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं घर पर कुरकुर बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ते है?

सामग्री

Flattened Rice/Poha(पोहा) - 1 Bowl/200 Grams

Gram Flour(बेसन) - 1/4 Bowl

Salt(नमक) - As Per Taste

Kashmiri Red Chili Powder(कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर) - Some

Red Chili Powder(लाल मिर्च पाउडर) - Some

Water (पानी) - 1 Bowl

CornFlour(आरारोट) - 4 Tbsp

Refined Oil(तेल) - 2 Tbsp

Oil (तेल) - For Frying

मसाला के लिए सामग्री

Tomato Powder(टमाटर पाउडर) - 1 Tbsp

Kashmiri Red Chili Powder(कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर) - 1 Tbsp

Amchur Powder(आमचूर पाउडर) - 1 Tbsp

Black Salt(काला नमक) - Some

वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   21 July 2025 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story