रेसिपी: घी से लथपथ- ड्राई फ्रूट्स से भरपूर, गणपति बप्पा के लिए बनाएं स्वादिष्ट मूंगदाल का हलवा, देख लें परफेक्ट रेसिपी

  • फौरन बनाएं मूंगदाल का हलवा
  • टेस्ट में बेस्ट और बप्पा को आएगा बेहद पसंद
  • गणेश चतुर्थी के लिए परफेक्ट रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'गणेश चतुर्थी की तैयारी करने में कुछ बनाने का समय ही नहीं मिला', हम कई लोगों के मुंह से अक्सर ये सुन ही लेते हैं। डेकोरेशन और बाकी की तैयारी करने में पूरा दिन निकल जाता है। यही वजह है कि बहुत लोग बाजार से मीठा मंगवाते हैं। लेकिन अब इसकी कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ऐसी डिश भी है जिसे आप मिटनों में तैयार कर सकते हैं और सामग्री भी कम लगती है। जब झटपट बनाने की बात आती है तो हलवा से अच्छा ऑप्शन नहीं होता। ये स्वाद में भी बेस्ट है और लोग बड़े चाव से खाना भी पसंद करते हैं। तो आज गणपति बप्पा के लिए स्वादिष्ट मूंगदाल का हलवा बना सकते हैं। आज हम आपके लिए एकदम बाजार जैसी रेसिपी लेकर आए हैं। आपको बस सामग्री डालते समय ध्यान रखना है। तो चलिए जानते हैं ड्राई फ्रूट्स से भरा हुआ और घी से लथपथ मूंगदाल का हलवा बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

मूंगदाल हलवा बनाने के लिये आवश्यक सामग्री

मूंग दाल - Green Gram - 1/2 Cup (110 grams)

सूजी - Semolina - 2 tbsp (25 grams)

दूध - Milk - 2 Cup (1/2 litre)

घी - Ghee - 1/2 cup (110 grams)

बादाम कतरन - Almond Flakes - 2 tbsp

काजू - Cashew - 2 tbsp, chopped

चीनी - Sugar - 1/2 Cup+1 tbsp (125 gms)

छोटी इलायची - Cardamom - 4 no

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika

Created On :   23 Aug 2025 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story