एगलेस ट्रफल केक बनाने की आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सभी का मनपसंद लगने वाला चॉकलेट ट्रफल आप एगलेस तरीके से भी ट्राई कर सकते हैं। स्पन्ज चॉकलेट ट्रफल क्रीम की परत और डार्क चॉकलेट गार्निश के साथ और भी अच्छा लगता है। आप चाहें तो चॉकलेट ट्रफल केक से अपने दोस्तों और फैमिली को भी सरप्राइज दे सकते हैं। एगलेस ट्रफल केक बनाना बहुत ही आसान होता है। इस केक में अंडे की जगह दही का इस्तेमाल किया जाता है। केक बनाने के लिए फ्रेश क्रीम और डार्क चॉकलेट का भी इस्तेमाल होता है। तो आइये आज हम आप को चॉकलेट ट्रफल केक की आसान रेसिपी बताने जा रहे है।
सामग्री
1 कप तेल
1 कप चीनी
1 कप मिल्क मेड
1 कप दही
1 कप मैदा
एक छोटे चम्मच बेकिंग सोडा
एक छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
एक कप ग्राम डार्क चॉकलेट
1 कप फ्रेश क्रीम
वीडियो क्रेडिट- Anyone Can Cook with Dr.Alish
Created On :   14 May 2022 6:43 PM IST