Recipe: सिर्फ 20 मिनट में घर पर बनाएं चिकन क्लब सैंडविच

Make Chicken Club Sandwich in just 20 minutes at home
Recipe: सिर्फ 20 मिनट में घर पर बनाएं चिकन क्लब सैंडविच
Recipe: सिर्फ 20 मिनट में घर पर बनाएं चिकन क्लब सैंडविच

डिजिटल डेस्क। अगर आप भी हैं नॉन वेज खाने के शौकीन और चाहते हैं कुछ नया ट्राई करना तो आज हम आपके लिए नॉन वेज चिकन क्लब सैंडविच की रेसिपी लाए हैं। आप इसे छुट्टी वाले दिन शाम के स्नेक्स के तौर पर बना सकते हैं। ये एक बढ़ियां ऑप्शन है जिसे आप सिर्फ 20 मिनट में फटाफट बनाकर इसके स्वाद का आंनद ले सकते हैं। 

सामग्री
6 ब्रेड स्लाइस ( किनारे से कटे हुए )
बटर- लगाने के लिए
चिकन स्लाइस ( पका हुआ ) दो टुकड़े
एक टमाटर कटा हुआ
दो फ्राइड अंडे
तीन से चार पत्तागोभी या लेट्यूस के पत्ते 
दो टी स्पून सरसो
दो टेबल स्पून मेयोनीज

विधि
सबसे पहले ब्रेड के दोनों तरफ मक्खन लगाकर इसे सेक लें। इसके बाद सरसो और एक टेबल स्पून मेयोनीज को ब्रूश से इस पर लगाएं। अब पत्तागोभी या लेट्यूस के पत्ते ब्रेड पर लगा लें। इसके बाद इस पर चीज स्लाइड और पका हुआ चिकन रखें और दूसरा ब्रेड ऊपर से रख कर कवर कर दें। अब इसके बाद इस पर टमाटर स्लाइस और फ्राइड अंडा लगाकर दूसरा ब्रेड रखें। फिर मक्खन वाली साइड अंदर की तरफ रखें और फिर टूथपिक लगाकर इसे पूरी तरह सूरक्षित रखें जिससे यह खूले नहीं। अब तिरछा काट कर इसे टमैटो सॉस के साथ सर्व कीजिए। इसी तरह और सैंडविच भी बना लें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   27 April 2019 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story