घर पर बनाएं 10 मिनटों में गेहूं के आटे से क्रिस्पी डोसा

रेसिपी घर पर बनाएं 10 मिनटों में गेहूं के आटे से क्रिस्पी डोसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। व्हीट डोसा काफी हेल्दी होता है, यह आपके भूख को मिटाने के लिए झटपट और आसानी से बनने वाला डोसा है। गेहूं के आटे का डोसा बनाने के कई तरीके हैं। आज हम आपको ऐसी रेसिपी बताएंगे जिससे आप घर पर मार्केट जैसा क्रिस्पी डोसा बना पाएंगे। इसका टेक्सचर देखने में बिल्कुल रवा डोसा जैसा ही नजर आएगा। यह डोसा आप सुबह नाश्ते में इस्तेमाल कर सकते हैं, यह बच्चौं और बड़ों के लिए काफी पौष्टिक होगा।आज व्हीट डोसा की रेसिपी जानने के लिए देखिए Kabita"s Kitchen का यह वीडियो।

वीडियो क्रेडिट - Kabita"s Kitchen

डोसा सामग्री 
गेहूं का आटा - 1 कप या 120 ग्राम 
पानी - 2.5 कप
इनो – ½ टेबल स्पून

डोसा फिलिंग सामग्री

आलू – 5 उबले हुए
मूंगफली, जीरा और राई - 
करी पत्ता - 5 से 6 कटा हुआ करी पत्ता
प्याज़ - 1 छोटा प्याज, कटा हुआ
अदरक - ½ छोटा चम्मच बारीक कटा
नमक ज़रुरत के अनुसार

Created On :   12 Nov 2021 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story