RECIPE: ओरियो से बनाए टेस्टी डिश, 3 सामग्री से बनेगा ''ओरियो चॉकलेट केक''

RECIPE: ओरियो से बनाए टेस्टी डिश, 3 सामग्री से बनेगा ''ओरियो चॉकलेट केक''

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चॉकलेट हम सबका फेवरेट होता है और उसमें जब ओरियो बिस्कुट का तड़का लग जाए तो एक ऐसा टेस्टी डिश बनता है जिसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता है। bhaskarhindi.com आपके लिए एक ऐसी ही टेस्टी डिश की रेसिपी लेकर आया है जिसे बनाना बेहद ही आसान है। तो चलिए घर पर बनाते हैं टेस्टी "ओरियो चॉकलेट केक"।

सामग्री: 
2 पैकेट ओरियो बिस्कुट
1 कप दूध
चॉकलेट सिरप

RECIPE: मैंगो से करें मूड को ताजा, आसान तरीके से घर पर बनाएं शेक

बनाने की विधि:
1. ओरियो बिस्कुट लें और उसमें से क्रीम को अलग करें
2. बिस्कुट ग्राइंड करें
3. 1 कप दूध डालकर बैटर बनाएं
4. आधे बैटर को कंटेनर में फैलाएं
5. बैटर को ओवन में रखकर 5 मिनट तक बेक करें
6. बैटर के ऊपर बिस्कुट का क्रीम और बचा हुआ बैटर डालें
7. अच्छे से फैलाकर 5 मिनट तक बेक करें
8. चॉकलेट सिरप की कोटिंग करें
तैयार है सॉफ्ट ""ओरियो चॉकलेट केक""। इसे आप जेम्स कैंडी से डेकोरेट कर सकते हैं।


 

Created On :   7 March 2020 11:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story