रक्षा बंधन स्पेशल: राखी के खास मौके पर अपने भाई के लिए बनाइए स्पेशल पनीर टिक्का मसाला

  • मिठाइयों के बाद भाई को खिलाइए स्पेशल पनीर टिक्का मसाला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रक्षा बंधन का त्योहार पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। इस खास दिन पर भाई-बहन के अनूठे प्यार को सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी रक्षा बंधंन का त्योहार जोरो-शोरो के साथ मनाया जाएगा। इस बार तो यह प्यार भरा त्योहार और भी खास है क्योंकि यह एक दिन नहीं बल्कि दो दिन सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास मौके पर बहने अपने भाईयों के लिए मिठाइयां तो बनाती ही हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी शानदार रेसिपी लेकर आए हैं,।जिसे आप लंच में बनाकर अपने भाई को खिला सकती हैं। इस स्पेशल रेसिपी का नाम 'पनीर टिक्का मसाला' है। जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने भाई के लिए घर पर बना सकती हैं।

सामग्री

सरसों का तेल

बेसन

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

जीरा पाउडर

गरम मसाला

काली मिर्च

चाट मसाला

कसूरी मेथी

जीजी पेस्ट

दही

नीबू

शिमला मिर्च

प्याज

पनीर

लकड़ी का कोयला

तेल

नमक स्वाद अनुसार

जीजी पेस्ट

टमाटर

काली इलाइची

धनिया पाउडर

हरी मिर्च

हरा धनिया की पत्तियां

कॉर्न स्टार्च

चीनी

क्रीम

वीडियो क्रेडिट- CookingShooking Hindi

Created On :   29 Aug 2023 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story