सैंडविच: मुंह में घलेगा बाजार जैसा स्वाद, ऐसे बनाएं वेज क्लब सैंडविच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुबह ब्रेकफास्ट का समय हो या शाम को हल्की भूख, सैंडविच यहां एक दम परफेक्ट नजर आता है। कम समय में तैयार होने वाला वेज सैंडविच हर किसी को पसंद होता है। यदि आप अपने बच्चों और परिवार को वेज क्लब सैंडविच खिलाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी रेसिपी जिसे बनाने के बाद बच्चे बाहर से सैंडविच कभी नहीं खाएंगे। इस रेसिपी को यूट्यूब यूजर Kabita's Kitchen के जरिए शेयर किया गया है। आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...
सामग्री
ब्रेड स्लाइस- 6
प्याज-1/4 कप
गाजर- 1/4 कप
शिमला मिर्च-1/4 कप
हरी मिर्च-1
मेयोनेज़-3 बड़े चम्मच
टमाटर केचप- 4 बड़े चम्मच
मिर्च के गुच्छे-1 छोटा चम्मच
अजवायन- 1/2 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
चाट मसाला पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
मक्खन -3 बड़े चम्मच
खीरा
टमाटर
प्याज
वीडियो क्रेडिट: Kabita's Kitchen
Created On :   9 Sept 2023 6:09 PM IST