Naman Awards: टी-20 विश्व कप में रोहित ब्रिगेड ने खत्म किया था 17 सालों का सूखा, BCCI ने गिफ्ट की डायमंड रिंग, देखें तस्वीरें

- टी-20 विश्व कप में रोहित ब्रिगेड ने खत्म किया था 17 सालों का सूखा
- BCCI ने गिफ्ट की डायमंड रिंग
- वीडियो जारी कर दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 29 जून 2024, वो तारीख जब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लंबे इंतजार के बाद टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताबी जंग में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात देकर देश के 17 सालों का सूखा समाप्त किया था। भारत के विश्व विजेता बनने पर विक्ट्री परेड का आयोजन भी किया गया था। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों को एक अवॉर्ड शो में भी सम्मानित किया गया था। वहीं, हाल ही में बीसीसीआई ने नमन अवॉर्ड्स में टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को एक खास तोहफा भेंट किया। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
दरअसल, बीते दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने वार्षिक अवॉर्ड इवेंट 'नमन अवॉर्ड्स' का आयोजन किया था। इस दौरान कई खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के हिसाब से पुरस्कृत किया गया था। इस बीच शुक्रवार को बीसीसीआई ने अपने आधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक इस अवॉर्ड शो का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों को भेंट में दी गई अंगूठी को दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में बीसीसीआई ने लिखा, "टीम इंडिया को सम्मानित करते हुए उन्हें चैंपियन रिंग दी गई।"
बताया जा रहा है कि ये अंगूठी हीरे की है। वहीं, इसके खासियत के बारे में बात करें तो, इसे काफी कुशलता से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा अंगूठी पर खिलाड़ी के नाम और मैच में उनके रन या विकेट की जानकारी बताई गई है। हालांकि, बीसीसीआई ने रिंग की कीमत की कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डायमंड से बनी इस रिंग की कीमत लाखों में है।
Created On :   7 Feb 2025 7:38 PM IST