Yash Dayal Accused Of Rape: क्रिकेटर यश दयाल पर दूसरी बार लगा रेप का आरोप, जयपुर की नाबालिग युवती ने दर्ज कराया केस, गाजियाबाद की युवती ने भी..

क्रिकेटर यश दयाल पर दूसरी बार लगा रेप का आरोप, जयपुर की नाबालिग युवती ने दर्ज कराया केस, गाजियाबाद की युवती ने भी..
  • कम नहीं हो रहीं यश दयाल की मुसीबतें
  • गाजियाबाद के बाद जयपुर में दर्ज हुआ केस
  • युवती ने लगाया बलात्कार करने का आरोप

डिजिटल डेस्क, जयपुर। आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक बार फिर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। जयपुर की रहने वाले लड़की ने सांगनेर सदर पुलिस थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है।

लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि यश दयाल ने क्रिकेट में उनका करियर बनाने का झांसा देकर उनके साथ दो साल तक रेप किया। पुलिस के मुताबिक लड़की क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी। क्रिकेटर पर आरोप है कि करीब 2 साल पहले जब वह नाबालिग थी, तब यश ने क्रिकेट में करियर बनवाने का झांसा देकर उसके साथ रेप किया।

पुलिस ने बताया कि इस आईपीएल के दौरान जयपुर आए यश दयाल ने लड़की को होटल बुलाया और उसके साथ रेप किया। क्रिकेटर के द्वारा इमोशनल ब्लैकमेल करने और लगातार शोषण करने से परेशान होकर लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दो साल पहले जब लड़की की उम्र 17 थी तब उसके साथ रेप हुआ था, इस वजह से पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत शिकायत दर्ज की है।

बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को यूपी के गाजियाबाद की रहने वाले एक युवती ने भी यश दयाल के ऊपर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। ये मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है। कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर को इस मामले में कोर्ट से गिरफ्तारी से राहत मिली है। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा, 'आपको एक दिन, दो दिन के लिए मूर्ख बनाया जा सकता है। मगर 5 साल के रिश्ते में किसी को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। यौन उत्पीड़न की एफआईआर के खिलाफ यश दयाल ने याचिका दाखिल की थी।'

Created On :   24 July 2025 11:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story