ICC Ranking: स्मृति को ट्राई सीरीज में दमदार बल्लेबाजी का मिला ईनाम, ताजा रैंकिंग में 6 सालों बाद हासिल किया बड़ा मुकाम, स्नेह को घातक गेंदबाजी का हुआ फायदा

- स्मृति को ट्राई सीरीज में दमदार बल्लेबाजी का मिला ईनाम
- ताजा रैंकिंग में 6 सालों बाद दूसरे स्थान पर पहुंची स्मृति
- स्नेह राणा को घातक गेंदबाजी का हुआ फायदा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा विमेंस रैंकिंग जारी कर दी है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ बीते दिनों ट्राई सीरीज में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले स्मृति मंधाना ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में धमाल मचा दिया है। बता दें, श्रीलंका में खेले गए इस ट्राई सीरीज में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय विमेंस टीम ने खिताबी जंग में मेजबान टीम को 97 रनों से मात दिया और ट्रॉफी अपने नाम किया था। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत में स्मृति मंधाना की अहम भूमिका रही थी जिसका ईनाम उन्हें ताजा आईसीसी रैंकिंग में मिला है।
श्रीलंका के राजधानी कोलंबो में खेले गए इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद स्मृति को ईनाम के तौर पर आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है। उन्होंने इंग्लैंड की नताली स्कीवर ब्रंट को हटाकर फेहरिस्त का दूसरा स्थान अपने नाम किया है। बता दें, 727 अंकों के साथ स्मृति 6 सालों बाद आईसीसी की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची हैं। इससे पहले वह साल 2019 में सूची दूसरे स्थान पर पहुंची थी।
प्रोटियाज और श्रीलंका के खिलाफ इस ट्राई सीरीज में मंधाना ने 52.80 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए 264 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। बता दें, श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में तो स्मृति ने अपने बल्ले से कमाल ही कर दिया था। उन्होंने खिताबी जंग में 101 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस दमदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने 343 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया था।
गेंदबाजी में स्नेह राणा ने मचाई धूम
जहां बल्लेबाजी में स्मृति ने टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली वहीं गेंदबाजी में भारत के लिए स्नेह राणा ने भी अहम भूमिका निभाई थी। इस भारतीय गेंदबाज ने फाइनल मैच में 4 शिकार कर मेजबान श्रीलंका को बैकफुट पर खड़ा कर दिया था। पूरे सीरीज में स्नेह ने टीम इंडिया को कुल 15 सफलताएं दिलाई थी। कमाल के खेल के प्रदर्शन के चलते स्नेह आईसीसी की रैंकिंग में 440 रेटिंग पॉइंट के साथ 34वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
Created On :   13 May 2025 8:24 PM IST