IND Tour Of England: इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान! सामने आई तारीख, इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान! सामने आई तारीख, इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
  • इंग्लैंड दौरे के लिए 25 मई को हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान
  • युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी
  • ऋषभ को बनाया जा सकता है उपकप्तान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपील 2025 के रोमांचक खेलों का दौर अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए निकलने वाली है। टीम इंडिया वहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का ऐलान नहीं किया है। इस बीच भारत के इंग्लैंड दौरे को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई आगामी 25 मई तक टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है।

बता दें, बीते 7 मई को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक नए खिलाड़ी की तलाश कर रही है जो इंग्लैंड दौरे के अलावा आगे भी टीम इंडिया का रेड बॉल क्रिकेट में अगुवाई कर सके। वहीं, कप्तान के अलावा बीसीसीआई दूसरे नंबर पर उतरने और टीम के लिए लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहने के लिए एक भरोसेमंद खिलाड़ी को भी खोज रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी रोहित शर्मा के संन्यास लेने के महज कुछ ही दिनों बाद अपने रिटायरमेंट का भी ऐलान कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम बना सकती है। इसमें 7 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 3 ऑलराउंडर और 6 गेंदबाज (1 स्पिनर और 5 फास्ट बॉलर) शामिल किए जा सकते हैं। वहीं, रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान चुना जा सकता है। जबकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।

जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इसके बाद टीम इंडिया आगामी 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 20-24 जून तक लीड्स में खेला जाएगा।

भारत का इंग्लैंड दौरा

पहला टेस्ट मैच- 20-24 जून (लीड्स)

दूसरा टेस्ट मैच- 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)

तीसरा टेस्ट मैच- 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)

चौथा टेस्ट मैच- 23-27 जुलाई (मैन्चेस्टर)

पांचवां टेस्ट मैच- 31 जुलाई-4 अगस्त (द ओवल, लंदन)

Created On :   21 May 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story