IPL 2025: मैच के दौरान दो बार अंपायरों से उलझ बैठे गिल, क्या BCCI कर देगी बैन? जाने क्या कहते हैं नियम

मैच के दौरान दो बार अंपायरों से उलझ बैठे गिल, क्या BCCI कर देगी बैन? जाने क्या कहते हैं नियम
  • मैच के दौरान दो बार अंपायरों से उलझ बैठे गिल
  • कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का किया उल्लंघन
  • लग सकता है 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 38 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। लेकिन दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। मैच के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अंपायर से जा भिड़े थे। जिसके बाद से गिल पर एक मैच में बैन का खतरा मंडरा रहा है।

बता दें, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल मैच में दो बार अंपायर से बहर कर बैठे थे। पहली बार उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान अंपायरों से बकझक कर ली थी। दरअसल, गुजरात टाइटंस के पारी के दौरान गिल रन आउट होने के बाद अंपायरों से उलझ गए थे। वहीं, दूसरी बार सनराइजर्स के पारी में अभिषेक शर्मा के पैड में गेंद लगने के कारण वह अंपायरों के फैसले से खुश नहीं थे और उनसे जा उलझे थे।

मैच में दो बार अंपायरों से उलझने के बाद कहा जा रहा है कि गिल को सजा के रूप में एक मैच का बैन झेलना पड़ सकता है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस मामले पर कोई प्रतीक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन चलिए जानते हैं आखिर गिल को इन हरकतों की वजह से बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक कौन सी सजा मिल सकती है।

बीसीसीआई गिल पर लगा सकती है ये जुर्माने

मुकाबले में दो बार अंपायरों से बहस कर शुभमन ने बीसीसीआई के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन किया है। जिसके तहत उन्हें सजा दी जा सकती है। बता दें, अंपायरों के फैसले पर बहस करने के लिए बीसीसीआई खिलाड़ियों पर लेवल-1 के ऑफेंस के लिए चेतावनी या फिर 25-60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और 1-2 डिमेरिट पॉइंट दे सकती है। वहीं, अगर अपराध लेवल-2 का होता है तो बीसीसीआई खिलाड़ी पर 50-100 प्रतिशत मैच फीस के जुर्माने के साथ तीन डिमेरिट पॉइंट या फिर दो सस्पेंसन पॉइंट और चार डिमेरिट पॉइंट दे सकती है।

Created On :   3 May 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story