IND U-19 Team: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली कप्तानी, IPL के सबसे कम उम्र के करोड़पति की भी हुई एंट्री

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिली कप्तानी, IPL के सबसे कम उम्र के करोड़पति की भी हुई एंट्री
  • इंग्लैंड दौरे के लिए U-19 टीम इंडिया का हुआ ऐलान
  • CSK के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को मिली टीम क कप्तानी
  • IPL के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में मिली एंट्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के अंत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले अभियान की तैयारियों में जुट जाएगी। बता दें, इंडियंन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला आगामी 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इसके बाद टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। और ना केवल मेंस सीनीयर टीम इंग्लैंड दौरे पर जा रही है बल्कि विमेंस और मेंस अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ने वाली है।

इस बीच आज यानी गुरुवार 22 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, इंग्लैड दौरे के लिए सीनियर टीम की घोषणा अब भी बाकी है। बीसीसीआई ने इस अंडर-19 टीम की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के हाथों में सौंपी है। फिलहाल म्हात्रे आईपीएल इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर ओपनर खेल रहे हैं। वहीं, बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को टीम का उपकप्तान बनाया है।

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले भारत की अंडर-19 टीम में आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी बीसीसीआई ने मौका दिया है। वैभव ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा था। बता दें, टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में वैभव ने छक्के के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ रिकॉर्ड्स के अंबार लगा दिए थे।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, राहुल कुमार, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

अलंकृत रापोल (विकेटकीपर), नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी और विकल्प तिवारी।

Created On :   22 May 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story